ओवैसी में जिन्ना का डीएनए, वो देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं : भाजपा सांसद
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद हकी हरनाथ सिंह यादव ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी में जिन्ना का डीएनए है. उन्होंने कहा कि अगर आप ओवैसी साहब का डीएनए टेस्ट करेंगे तो उसमें जिन्ना का डीएनए मिलेगा. उ्रन्होंने कहा कि ओवैसी नहीं जिन्ना की आत्मा बोल रही है. ओवैसी देश के टुकड़े-टुकड़े कर देना चाहते हैं, देश को तबाह कर देना चाहते हैं. ओवैसी पर देशद्रोह का मुकदमा दायर कर कार्यवाही होनी चाहिए.
राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव:अगर आप ओवैसी साहब का DNA टेस्ट करेंगे तो उसमें जिन्ना का DNA मिलेगा।वो नहीं बोल रहे हैं जिन्ना की आत्मा बोल रही है। ओवैसी देश के टुकड़े-टुकड़े कर देना चाहते हैं,देश को तबाह कर देना चाहते हैं।ओवैसी पर देशद्रोह का मुकदम्मा दायर कर कार्यवाही होनी चाहिए pic.twitter.com/IzGRkDHsbl— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2020
मालूम हो कि हाल ही में एमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर सीएए व एनआरसी को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि हम पेपर नहीं दिखाएंगे सीना दिखाएंगे मारो गोली. ओवैसी ने कहा था कि मोदी-शाह के खिलाफ जो आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा. उन्होंने कहा था कि मैं वतन में रहूंगा लेकिन कागज नहीं दिखाऊंगा. उनका आरोप है कि सीएए के नाम पर मुसलमानों को परेशान किया जाएगा.

