डुमरी विधायक जयराम महतो सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
यूट्यूबर बिट्टू सिंह ने महिला का नाम लेकर बनाया है वीडियो
रांची: एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपमाननित करने और मानहानि सहित अन्य आरोप लगाते हुए डुमरी विधायक जयराम महतो सहित तीन के खिलाफ अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया है. महिला हरमू हाउसिंग कॉलोनी की रहने वाली है.

यूट्यूबर उत्तम कुमार महतो भी विधायक जयराम महतो का आदमी है. महिला का आरोप है कि वीडियो जयराम महतो के कहने पर ही बनाया गया है. जयराम महतो पूर्व में भी केस उठाने का दवाब उनपर बना चुके है. केस नहीं उठाने की वजह से उन्हे समाज में जलील किया जा रहा है.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
