निशिकांत ने लोकसभा में संताल परगना में एनआइए कार्यालय खोलने की मांग की
On


BJP MP from Godda in Jharkhand, Dr Nishikant Dubey, in Lok Sabha: Pakur, Deoghar, Godda, Sahebganj, Dumka and Jamtada have become a hub for cyber-crime. It is going to be a concern for the whole country. National Investigation Agency should have an office in this area. pic.twitter.com/q9yssTlCwk
— ANI (@ANI) November 19, 2019
उन्होंने यह भी मांग की कि जो पार्टी नक्सलवाद एवं आतंकवाद को बढावा दे रही है, उसके खिलाफ सरकार श्वेत पत्र लाए. उधर, धनबाद के भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने अपने यहां एयरपोर्ट खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि धनबाद कोल कैपिटल है, कई सारे संस्थान यहां हैं. कोलकाता एवं रांची के बाद वह व्यापार का बड़ा केंद्र है. उन्होंने कहा कि यहां एयरपोर्ट खोलना भी आवश्यक है.
Edited By: Samridh Jharkhand