विराट कोहली ने अनुष्का संग भूटान में यूं सेलिब्रेट किया 31वां जन्मदिन
On


एक तसवीर में विराट व अनुष्का एक खूबसूरत लोकेशन पर नास्ते की मेज पर बैठै हुए दिख रहे हैं. दूसरी तसवीर में अनुष्का शर्मा टोपी पहने हुए दिख रही हैं. मालूम हो इससे पहले भी विराट व अनुष्का दूरदराज के इलाकों में पहुंच चुके हैं. एक बार उन दोनों ने एक जंगल की अपनी तसवीरें शेयर की थी.
विराट ने अपने जन्मदिन के मौके पर बधाइयां देने वाले लोगों को धन्यावाद भी दिया है.
Edited By: Samridh Jharkhand