पूर्व हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य स्थिति जानने जयराम महतो पहुंचे अस्पताल
अस्पताल प्रबंधक ने पौधा देकर किया स्वागत
रांची: रांची दीपा टोली के क्युरेस्टा अस्पताल में विशेष मेडिकल टीम के निगरानी में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा पिछले 15 दोनों इलाजरत है. इसलिए उनकी तबीयत की स्थिति जानने केलिए 'झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा' के विधायक जयराम कुमार महतो अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधक ने पौधा देकर उनका स्वागत किया. आईसीयू में एडमिट लकड़ा के स्थिति के बारे में न्यूरो डिपार्टमेंट के डॉक्टर संजय कुमार से विस्तृत जानकारी लिया. विमल लकड़ा वह उसके परिजनों से मुलाकात किया.

विधायक जी के साथ देखने पहुंचे संगठन वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि लकड़ा जी के स्वास्थ्य के खबर से हॉकी जगत,खेल प्रेमियों एवं उनके प्रशंसकों में चिंता का माहौल बना हुआ है उनकी अति शीघ्र बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं.
बताते चले की इससे पूर्व विमल लकड़ा का स्वास्थ्य स्थिति जानने के लिए राज्यपाल संतोष गंगवार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी व कई विधायक, सांसद पहुंच चुके हैं.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
