सीपीआइ ने मनाया मजरुल हसन खां का 48वां शहादत दिवस
On
हजारीबाग: जिले में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) ने मजरुल हसन खां का 48वां शहादत दिवस मनाया। शहादत दिवस सीपीआइ के प्रदेश सचिव और पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता के आवास पर मनाया गया। इस दौरान पूर्व सांसद ने माल्यार्पण कर हसन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर पार्टी के सहायक सचिव महेंद्र राम, चाँद खां, मोख्तार खां, प्रभात कुमार, अमानुल्लाह, मोनाजिर हुसैन, मोसर्र्फ़ खान, रोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Edited By: Samridh Jharkhand
