Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
29 जुलाई 2025 का राशिफल: जानें आज का भाग्यफल
आर्थिक लाभ, स्वास्थ्य सावधानी, प्रेम-संबंधों में सुधार और नई सीख की शुरुआत—जानें बारह राशियों का विस्तृत फल
मेष: छठा चंद्रमा है. आय होगा पर शत्रु से कुछ परेशानी होगा. कोई पुराना रोग हो सकता है. शांत एवं तनाव रहित रहने की कोशिश करें! आपको नई नई चीज़ें सीखने को मिलेंगी.

मिथुन: आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है.
कर्क: समय बहुत ही अनुकूल है. छोटी बहन पर ध्यान दे. मन में कुछ नया सीखने की उत्सुकता बनी रहेगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. अच्छा समाचार मिल सकता हैं.
सिंह: मुश्किलों से लड़ने का आपका स्वभाव आपको जिंदगी में कामयाबी दिलाएगाा. यात्रा प्रवास टालना ही श्रेयस्कर रहेगा.
कन्या: धन और प्रतिष्ठा बढ़ेगा. योजना सफल होंगी. सकारात्मक सोच से सफलता मिलेगी. योग करने से उत्तम स्वास्थ्य और निरोगी काया की प्राप्ति होती है.
तुला: खर्च में बृद्धि होगा और कुटुंब से विवाद होगा. किसी ख़ास या क़रीबी व्यक्ति से आपके संबंधों में कटुता आ गई है तो इस समय आप दोनों के रिश्ते सामान्य हो जाएंगे.
वृश्चिक: आय का मार्ग मिलेगा. जिससे प्रसन्नता का माहौल होगा. धर्म कर्म में रुचि रहेगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. निवेश करने से आगे चलकर लाभ मिलेगा. किसी जरूरतमंद दान दे.
धनु: काम को ले कर पिता से बहस होगा. काम में दूसरों की दखलंदाजी पसंद नहीं करेंगे. यात्रा करने से बचना ही श्रेयस्कर रहेगा. अच्छी सूचना मिलने का योग है.
मकर: मन में कुछ उलझन की स्थिति रहेगी. काम काज को लेकर चिंता बढ सकती है. खर्च अधिक हो सकता है. परिवार के साथ विवाद हो सकता है. क्रोध से बचने का प्रयास करें.
कुम्भ: समय अनुकूल नही होने से आपके अंदर निराशा हो सकती है.लेकिन सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है. दिन सामान्य रहेगा.
मीन: परिवार के मन में परिवर्तन शीघ्र आएंगे, जिससे आपका मन कुछ चिंतित रह सकता है. परिवार के साथ समय व्यतीत करें.
प्रसिद्ध ज्योतिष
आचार्य प्रणव मिश्रा
आचार्यकुलम, अरगोड़ा, राँची
8210075897
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
