फादर ऑफ मार्डन मार्शल आर्ट्स’ डॉ जसबीर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

विश्वविख्यात शख्सियत जिन्हें लोग फादर ऑफ मार्डन मार्शल कहकर गुरू बनाकर पूजते हैं और जिन्होंने विश्व की हर बेटी हर बेटे को आत्मसुरक्षा की ट्रेनिंग मार्शल आर्ट्स से सुसज्जित, सशक्त करने का बीड़ा उठा रखा है जिनका आज के समय में मार्शल आर्ट्स में कोई सानी नहीं है वह हैं ग्लोबल सेलेब्रिटी ग्रैंड मास्टर डॉ जसबीर सिंह जिन्होंने भारत के कपूरथला पंजाब से लेकर अमेरिका, यूरोप, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, तमाम आयरलैंड में जाकर बच्चों को मार्शल आर्ट्स में जागरूक किया कि आप लोग आत्मसुरक्षा हेतु आत्मनिर्भरता बनो।

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल ग्रैंड मास्टर वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर ऐडीटर डॉ जसबीर सिंह जी के नाम पहले भी कई तरह के वर्ल्ड रिकार्ड हैं पर आज उनके इस स्वर्णिम जीवन इतिहास में एक नगीना और जड़ गया है जिसका नाम है पूरे विश्व मीडिया में 51 दिन के अंदर 55 इंटरव्यू प्रकाशित होने का रिकॉर्ड।
गौरतलब है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी ग्रैंड मास्टर प्रो. डाॅ जसबीर सिंह वर्तमान में सबसे विश्व के सबसे शक्तिशाली वीटोपावरफुल देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य हैं और सरकारी इंटरनेशनल यूनाईटेड किंगडम एसोसिएशन कॉमनवेल्थ (एक कॉमनवेल्थ राष्ट्र) के प्रेरणा व्यकित्व तथा उत्तर और दक्षिण अमेरिकी संघ (एनए. एस. ए. यू.) के रक्षा मंत्री हैं।
बता दें डॉ जसबीर सिंह के पास कई तरह के वर्ल्ड रिकार्ड व देशी विदेशी – सम्मानों
का एक बहुत बड़ा भंडार हैं और फिर भी वह जमीन से जुड़े शांतिप्रिय व्यकित्व हैं। उन्होंने विश्व मीडिया को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप सब कोरोना काल में भी डटे रहे आप सब बधाई
के पात्र हैं। आपके समाचारपत्र के सभी लेखक और पाठक वर्ग को ढे़रसारी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं, आप हमेशा सच लिखते रहें, यही शुभकामनाएं है।