#swarabhaskar स्वरा भास्कर का यह वीडियो हुआ वायरल, आयीं ट्विटर ट्रेंड में

नयी दिल्ली : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने उम्र के दावों को लेकर आज ट्रेंड में आ गयीं. एक टीवी कार्यक्रम में उनसे एंकर ने पूछा कि 2010 में जब एनपीआर हुआ तब आपको दिक्कत नहीं हुई, आप जबकि 15 साल से एक्टिविजम कर रही हैं. इस सवाल के जवाब में स्वरा भास्कर ने कहा कि नहीं मैं 2010 में 15 साल की थी. इस हिसाब से स्वरा भास्कर की उम्र वर्तमान में 25 साल होनी चाहिए. जबकि स्वरा का जन्म वर्ष 1988 है और वे 31 साल से अधिक की हैं.

at times try to use your fingers for other purpose also , like for calculation purposes
😆 😜 😂
@erbmjha @desimojito @seriousfunnyguy @pokershash @theskindoctor13 @abpnewshindi @ABPNews #swarabhaskar
R T pls & follow RT
_ https://t.co/JxxmI7S24r— iAmSavy (@iAmSavy2) February 22, 2020
स्वरा भास्कर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर उनके नाम के हैसटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं. कोई उन्हें गणितज्ञ स्वरा भास्कर बता रहा है जो 10 साल में 16 साल बढ गयीं.
Swara says that she was 15 yrs old in 2010
While in 2020 she is 31 yrs old. She grew 16 yr older in last 10 yrs. #MathematicianSwara pic.twitter.com/GIF9ZfXerq
— BALA (@erbmjha) February 22, 2020
इस टीवी कार्यक्रम में तिग्मांशु धुलिया सहित कुछ अन्य कलाकार शामिल हुए और सीएए, एनपीआर, एनआरसी व शाहीन बाग से जुड़े सवाल पूछे गए.