खिलाडी कुमार बनेंगे सबसे महंगे सुपरस्टार, जानिये कितनी लेंगे फीस?
On
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार अपने कीर्तिमानों के लिए जाने जाते हैं। जहाँ वो अलग अलग विषयों पर हर साल तीन से चार फ़िल्में करते हैं, वहीँ दूसरी तरफ फोर्बेस की सूची में दुनिया में चौथे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं। इस साल भी उनकी फ़िल्में सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब और पृथ्वीराज जैसी फ़िल्में आने वाली है। अब उनके साथ एक और कीर्तिमान जुड़ने जा रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म के लिए तकरीबन 120 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय करेंगे. ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष भी नज़र आ सकते हैं।
इतनी भारी फीस लेने की पीछे की मुख्य वजह पब्लिक अट्रैक्शन और सॅटॅलाइट और डिजिटल पर अच्छी-खासी पकड़ होना बताया जाता है।
Edited By: Samridh Jharkhand