
पटना : बिहार की पटना में एक युवा चाय एंटरप्रेन्योर प्रियंका गुप्ता का ठेला हटा दिया गया है, जिस पर उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से अपना गुस्सा पटना नगर निगम और व्यवस्था पर निकाला है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। वे ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर हुई थीं। वे पटना विमेंस कॉलेज के पास अपना ठेला लगाती हैं। एक बार ठेला हटाने की शिकायत उन्होंने लालू यादव के यहां तक की थी।
ये बिहार है! ग्रेजुएट चाय वाली का ठेला फिर हटा दिया गया है. कह रही हैं कि ये बिहार है ये बात भूल गई थीं. नगर निगम पर आरोप लगाया है. कुछ महीने पहले वीमेंस कॉलेज के पास से शुरुआत की थी. इसके पहले भी ठेला हटाया गया था. सुनिए क्या कह रही हैं. pic.twitter.com/SdJojsXTOt
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 15, 2022
प्रियंका गुप्ता ने अपने वीडियो में रोते हुए कहा है कि वे अपना हद भूल गयी थीं, उन्हें लगा था कि वे बिहार में कुछ अलग कर रही हैं, इसलिए लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने गुस्से में रोते हुए कहा है कि वे हद भूल गयी थीं अपना, यह बिहार है, बिहार। यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वे लोग किचन तक सीमित रहती हैं। होना भी चाहिए, लड़कियों को आगे बढने का कोई हक नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि पटना में बहुत सारा ठेला लगता है, अवैध तरीके से यहां बहुत सारा काम होता है, शराब बेची जाती है। पर, वहां सिस्टम एक्टिव नहीं होता है, लेकिन कोई लड़की अपना बिजनेस करती है, तो उसे बार-बार परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा है कि मेरी औकात बस किचन तक है, चूल्हा-चौका करना और शादी कर अपने घर जाना। बिजनेस करना तो मेरा अधिकार है ही नहीं, जब मुझे नगर निगम के कमिश्नर से वहां कुछ दिन ठेला लगाने की अनुमति मिल गयी थी, तो बार-बार मेरा ठेला कैसे वहां से हटा दिया जाता है। जिन-जिन लोगों ने मेरी फ्रेंचाइजी बुक की है, उनको हम उनका पैसा वापस कर देंगे। कंपनी बंद करने जा रहे हैं, हम घर वापस जा रहे हैं। उन्होंने गुस्से में कहा है कि थैंक्यू नगर निगम, बिहार का सिस्टम, लड़की हो घर में रहो, बाहर निकल कर कुछ करने की जरूरत नहीं है।
यह भी देखें
-
दुमका के बुढियारी गांव के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, लगाये गंभीर आरोप
-
कॉप 28 में हो साल 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को तीन गुना करने का लक्ष्य निर्धारित
-
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भारत की उपलब्धि, चीनी सोलर पैनल के आयात में कमी
-
G20 बैठक संपन्न, दुनिया ने देखी भारत की कूटनीतिक जीत, जलवायु नेतृत्व
-
वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ‘प्रगति अब भी अपर्याप्त’ : संयुक्त राष्ट्र
-
जी 20 और जलवायु : भारत दिखाएगा अपनी करिश्माई नीति निर्माण शक्ति
-
डॉ धुनी सोरेन ने पूज्य स्थल दिसोम मरांग बुरु थान का दर्शन व स्कूल का किया भ्रमण
-
फॉसिल फ़्यूल सब्सिडी को रिन्यूबल एनर्जी में निवेशित कर G20 निपट सकता है जलवायु परिवर्तन से