Breaking News

बिहार की चाय एंटरप्रेन्योर Graduate Chaiwali प्रियंका गुुप्ता का ठेला हटाया, वायरल हुआ वीडियो

पटना : बिहार की पटना में एक युवा चाय एंटरप्रेन्योर प्रियंका गुप्ता का ठेला हटा दिया गया है, जिस पर उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से अपना गुस्सा पटना नगर निगम और व्यवस्था पर निकाला है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। वे ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर हुई थीं। वे पटना विमेंस कॉलेज के पास अपना ठेला लगाती हैं। एक बार ठेला हटाने की शिकायत उन्होंने लालू यादव के यहां तक की थी।

प्रियंका गुप्ता ने अपने वीडियो में रोते हुए कहा है कि वे अपना हद भूल गयी थीं, उन्हें लगा था कि वे बिहार में कुछ अलग कर रही हैं, इसलिए लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने गुस्से में रोते हुए कहा है कि वे हद भूल गयी थीं अपना, यह बिहार है, बिहार। यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वे लोग किचन तक सीमित रहती हैं। होना भी चाहिए, लड़कियों को आगे बढने का कोई हक नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि पटना में बहुत सारा ठेला लगता है, अवैध तरीके से यहां बहुत सारा काम होता है, शराब बेची जाती है। पर, वहां सिस्टम एक्टिव नहीं होता है, लेकिन कोई लड़की अपना बिजनेस करती है, तो उसे बार-बार परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा है कि मेरी औकात बस किचन तक है, चूल्हा-चौका करना और शादी कर अपने घर जाना। बिजनेस करना तो मेरा अधिकार है ही नहीं, जब मुझे नगर निगम के कमिश्नर से वहां कुछ दिन ठेला लगाने की अनुमति मिल गयी थी, तो बार-बार मेरा ठेला कैसे वहां से हटा दिया जाता है। जिन-जिन लोगों ने मेरी फ्रेंचाइजी बुक की है, उनको हम उनका पैसा वापस कर देंगे। कंपनी बंद करने जा रहे हैं, हम घर वापस जा रहे हैं। उन्होंने गुस्से में कहा है कि थैंक्यू नगर निगम, बिहार का सिस्टम, लड़की हो घर में रहो, बाहर निकल कर कुछ करने की जरूरत नहीं है।

 

यह भी देखें