
पटना : बिहार में बुधवार, 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है। आज राज्य के 36 जिलों के 56 प्रखंडों में पंचायत निकाय के लिए मतदान हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, जिसके जरिए जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य आदि चुने जाएंगे।
आज बिहार के नालंदा, नवादा, भागलपुर, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, वैशाली, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, ए सुपौल, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, रोहतास, पटना, अरवल, सारण, सिवान, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, आदि जिलों के 53 प्रखंड में मतदान जारी है।
बिहार के सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र में आज भारी बारिश का खतरा
बिहार के सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र में आज भारी बारिश की संभावना है। सीतामढी, पुर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, शिवहर व उसके आसपास के जिलों में बुधवार को भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है, कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है। बारिश के कारण फसलें प्रभावित हुई हैं। अनुमान है कि अगले 48 घंटे तक राज्य में बारिश होती रहेगी। धान की पकती फसलों के बीच बारिश होने से उनकी गुणवत्ता प्रभावित होने का खतरा है। मालूम हो कि गुणवत्ता में गिरावट व नमी के आधार पर सरकार द्वारा दिया जाने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्या प्रभावित होता है, ऐसे में किसानों को क्षति होने का खतरा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोेविंद आज से तीन दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पूरे राज्य में हाइ अलर्ट घोषित किया गया है। राष्ट्रपति आज दिन में विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे और बोधि वृक्ष का रोपण करेंगे। शाम में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा दिए गए भोज में शामिल होंगे। गुरुवार सुबह पटना साहिब स्थित हरिमंदिर जाएंगे और मत्था टेकेंगे। वे कल पटना स्टेशन स्थित महावीर मंदिर भी जाएंगे और फिर गांधी मैदान स्थित खादी मॉल भी जाएंगे।
यह भी देखें
-
प्रदूषण जनित कारकों में वायु प्रदूषण से दुनिया भर में सबसे अधिक मौतें : द लांसेट
-
बेहताशा बढ़ते होल्डिंग टैक्स और जल शुल्क के विरोध में फैम ने सौंपा ज्ञापन
-
Video game Software
-
Globe Board Area
-
दुमका के चापुड़िया गांव में आदिवासी परिवारों को पीने के लिए गड्ढे से निकालना पड़ता है पानी
-
रांची की प्रतिष्ठित कोडिंग कंपनी एडुजार ने आयोजित की दो दिवसीय समर कैंप, सैकड़ो बच्चे हुए शामिल
-
बलकुदरा : कोयला, ऊर्जा व स्टील इकाइयों के लिए विस्थापन झेलने वाले गांव में कितना पहुंचा विकास?
-
जलवायु परिवर्तन पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए विशेषज्ञों ने तैयार किया गाइड