
शिल्पी सोनम और पति राकेश, फाइल फोटो
राँची: शिल्पी सोनम अपने मायके एचइसी कॉलोनी से अपने पांच साल के बेटे और छह महिने की बेटी के साथ तीज पर अपने पति से मिलने हरियाणा ओमैक्स सोसाइटी गयी थीं। वहां पति राकेश शर्मा झज्जर स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं।
पति के अवास पर पहुँचकर शिल्पी को आपत्तिजनक चीजें दिखीं। वहां किसी और महिला के कपड़े दिखे, जिसपर दोनों में विवाद शुरू हो गया जिसके बाद शिल्पी ने अपने मायके फोन कर सारी बाते बताईं साथ ही 10 सितंबर को मायके वापस आने की बात कही। लेकिन उसके आने के जगह शुक्रवार को पुलिस से शिल्पी के संदिग्ध अवस्ता में मौत की ख़बर आयी।
मायके में उसके भाई दीपक द्वारा बहादुरगढ़ सेक्टर छह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने बताया कि शिल्पी के पति राकेश नशे का आदि है। वह चरस, गांजा, अफीम, ड्रग्स लेता था। इसके साथ ही उसका दूसरी औरतों के साथ भी चक्कर था।
जिससे तंग आकर शिल्पी छह महिने पहले अपना ट्रंस्फर रांची करा लिया था। वह अपने मायके में अपने दो भाई और अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही थी। तीज मनाने के लिये वह पति के पास हरियाणा गई थी। जिसके बाद यह पूरी घटना घटी। राकेश ने बताया की शिल्पी ने खुद को फंदे से लटका लिया था। पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिये भेज दिया है।
बहादुरगढ़ सेक्टर छह थाना प्रभारी नर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से प्रारिभिक तौर पर पूछताछ कर ली है। मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।
यह भी देखें
-
दुमका के बुढियारी गांव के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, लगाये गंभीर आरोप
-
कॉप 28 में हो साल 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को तीन गुना करने का लक्ष्य निर्धारित
-
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भारत की उपलब्धि, चीनी सोलर पैनल के आयात में कमी
-
G20 बैठक संपन्न, दुनिया ने देखी भारत की कूटनीतिक जीत, जलवायु नेतृत्व
-
वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ‘प्रगति अब भी अपर्याप्त’ : संयुक्त राष्ट्र
-
जी 20 और जलवायु : भारत दिखाएगा अपनी करिश्माई नीति निर्माण शक्ति
-
डॉ धुनी सोरेन ने पूज्य स्थल दिसोम मरांग बुरु थान का दर्शन व स्कूल का किया भ्रमण
-
फॉसिल फ़्यूल सब्सिडी को रिन्यूबल एनर्जी में निवेशित कर G20 निपट सकता है जलवायु परिवर्तन से