Breaking News

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से हालात बिगड़े, कार-दुकान बहे

मंडी-कुल्लू रोड में लैंडस्लाइड के बाद जाम का दृश्य। एएनआइ फोटो।

शिमला/देहरादून/श्रीनगर : हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड एवं जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से सोमवार को हालात बिगड़ गए। इन तीनों पर्वतीय राज्यों में सबसे बुरी स्थिति हिमाचल प्रदेश की हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की है और आवश्यक सहायता भेजने का भरोसा दिलाया है।


ठाकुर से बात करने के बाद ट्विटर पर अमित शाह ने लिखा कि एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच रही है, गृह मंत्रालय स्थिति को मॉनिटर कर रहा है, केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को हर संभव मदद की जाएगी।
जयराम ठाकुर ने केंद्र की मद

द के लिए आभार जताया है और उनकी सरकार राज्य में प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए सभी संभव उपाय कर रही है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति की निगरानी की जा रही है। सभी प्राधिकारी राज्य सरकार के साथ काम कर रहे हैं। सभी संभव मदद की जाएगी। उन्होंने प्रभावित इलाके के लोगों की कुशलता की कामना की है।

हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के पंदोह इलाके में भूस्खनल होने से से एनएच – 3 जाम हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआइ ने इसकी तसवीर जारी की है। मंडी से कुल्लू जाने वाली रोड ब्लॉक भी लैंड स्लाइडिंग की वजह से बंद हो गयी है और ऐसा ही हाल मंडी से कटौला रोड का हुआ है।

धर्मशाला में तेज बारिश के चलते कई दुकानें व वाहन बह गए। वहां यह स्थिति बादल फटने से बनी है। भारी बारिश की वजह से हुए नुकसान की जानकारी धीरे-धीरे मीडिया में आएगी।

उधर, उत्तराखंड के कई जिलों में भी भारी बारिश हुई है। चमोली जिले में भारी बारिश होने की वजह से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग – 7 बंद हो गया है।

यह भी देखें