
स्मृति ईरानी ने हाथरस गैंगरेप केस पर राहुल गांधी व कांग्रेस के स्टैंड की आलोचना की.
Union Minister Smriti Irani syas on Rahul Gandhi’s scheduled visit to Hathras People understand that their visit to Hathras is for their politics & not for justice to the victim
नयी दिल्ली : हाथरस गैंगरेप व मर्डर केस पर भाजपा नेता व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पीड़ित लड़की की मौत के पांच दिनों बाद शनिवार को बयान दिया. स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता कांग्रेस के टैक्टिस को लेकर सतर्क है. वे हाथरस पीड़ित परिवार के न्याय के लिए नहीं बल्कि अपनी राजनीति के लिए जा रहे थे.
जनता ये समझती है कि उनकी(राहुल गांधी) हाथरस की तरफ कूच राजनीति के लिए है, इंसाफ के लिए नहीं: राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी #HathrasCase pic.twitter.com/gnyAMPjT9R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता यह समझती है कि उनकी हाथरस की ओर कूच राजनीति के लिए है, न्याय के लिए नहीं.
स्मृति ईरानी ने कहा कि वे अपनी संवैधानिक मर्यादा के चलते किसी प्रदेश के मामले में दखल नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन हाथरस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. मुख्यमंत्री ने एसआइटी का गठन किया है. कल एसपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है और एसआइटी की रिपोर्ट आने दीजिए. स्मृति ईरानी ने कहा कि उसके बाद जिन लोगों ने पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाए इसकी साजिश रची थी उनके खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त कार्रवाई करेंगे.
People are aware Congress’ tactics of that is why they ensured a historic win for BJP in 2019 polls. People understand that their visit to Hathras is for their politics & not for justice to the victim: Union Minister Smriti Irani on Rahul Gandhi’s scheduled visit to UP’s Hathras pic.twitter.com/bZIyXGwuyt
— ANI (@ANI) October 3, 2020
स्मृति ईरानी ने राजस्थान का संदर्भ देते हुए कहा कि राहुल गांधी को वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत को भी काॅल करना चाहिए.
ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से उन्होंने अमेठी की ओर कूच किया है, तब से वे यह जानती हैं कि जीवन भर उनके निशाने पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में मुझे अपने देश के खिलाफ बयान देना चाहिए, मैं वहां मंत्री नहीं बल्कि भारतीय के रूप में गयी थी. ईरानी ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि मैं अपने देश के खिलाफ बोलूं, लेकिन मेरी कल्पना में यह राष्ट्रद्रोह से कम नहीं है.
मालूम हो कि 29 सितंबर को हाथरस की बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद से महिला मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी अपनी चुप्पी को लेकर विरोधियों के निशाने पर हैं. उनके खिलाफ ट्विटर पर वेअर इज स्मृति ईरानी भी हैशटैग भी र्टेंड कर गया.
यह भी देखें
-
भ्रूण ने कर दिया अपनी सरकार के खिलाफ जलवायु निष्क्रियता का मुकदमा
-
10cric India – Overview
-
बेहतर अनुकूलन क्षमता मॉनसून की अनिश्चितता के प्रभाव से निपटने के लिए जरूरी : विशेषज्ञ
-
तीन सालों में कोयला खनन के लिए डायवर्ट की गयी कुल जमीन में एक चौथाई वन भूमि : रिपोर्ट
-
Digital Data Rooms
-
How to Find a Data Established Online
-
भारत-बांग्लादेश में हुई अत्यधिक बारिश और बाढ़ सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन के कारण
-
रांची के आशुतोष को क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान