
नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीम के फाइनल टर्म की परीक्षा (CBSE exam) के तारीखों का ऐलान कर दिया है। दोनों वर्ग की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होगी, दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर होंगी। CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि कोविड की स्थितियों को देखते हुए ये निर्णय लिए गये हैं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर ही होंगी। इस ऐलान के साथ लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है।
Central Board of Secondary Education (CBSE) will conduct the term-2 board exams for Class 10 and 12 in offline mode from April 26, 2022 pic.twitter.com/ricRahVNYR
— ANI (@ANI) February 9, 2022
CBSE की वेबसाइट पर आएगी डेटशीट
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी इसे CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। बता दें कि फाइनल परीक्षा (CBSE exam) में परीक्षार्थियों को objective और subjective दोनों तरह के प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। पहले टर्म की परीक्षा में केवल Objective सवाल पूछे गए थे। विशेष जानकारी के लिए परीक्षार्थी CBSE की वेबसाइट पर जा कर पिछले साल जारी किए गए सैंपल पेपर देख सकते हैं।
CBSE ने पिछले साल नहीं ली थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
ज्ञात हो कि देश भर में कोरोना महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। कई परीक्षाओं का आयोजन भी समय पर नहीं हो सका। ऐसे में यह पहली बार है कि CBSE दो टर्म में परीक्षा (CBSE exam) ले रहा है। बता दें कि पिछली बार महामारी के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था। विद्यार्थियों के इंटर्नल एससमेंट के आधार पर उनका मूल्यांकन किया गया था।
यह भी देखें
-
प्रदूषण जनित कारकों में वायु प्रदूषण से दुनिया भर में सबसे अधिक मौतें : द लांसेट
-
बेहताशा बढ़ते होल्डिंग टैक्स और जल शुल्क के विरोध में फैम ने सौंपा ज्ञापन
-
Video game Software
-
Globe Board Area
-
दुमका के चापुड़िया गांव में आदिवासी परिवारों को पीने के लिए गड्ढे से निकालना पड़ता है पानी
-
रांची की प्रतिष्ठित कोडिंग कंपनी एडुजार ने आयोजित की दो दिवसीय समर कैंप, सैकड़ो बच्चे हुए शामिल
-
बलकुदरा : कोयला, ऊर्जा व स्टील इकाइयों के लिए विस्थापन झेलने वाले गांव में कितना पहुंचा विकास?
-
जलवायु परिवर्तन पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए विशेषज्ञों ने तैयार किया गाइड