सोशल इंजीनियरिंग के जरिए सामाजिक न्याय की लड़ाई संभव नहीं, वहां से राजकुमार पैदा हुए : अनिल चमड़िया
भागलपुर : भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहादत दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के बैनर तले बहुजन आंदोलन: दृष्टि, एजेंडा व दिशा विषय पर राष्ट्रीय स्तर का विमर्श भागलपुर के लहेरी टोला के एबी मल्टीपरपस हॉल में आयोजित किया गया। ’इस मौके पर चर्चित बुद्धिजीवी व पत्रकार अनिल चमड़िया ने कहा