बांदा में युवक की हत्या के मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार, फावड़ा बरामद
भैंस के चारा खाने को लेकर हुआ विवाद बना जानलेवा
बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में थाना तिंदवारी क्षेत्र में भैंस के चारा खाने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपित चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तिंदवारी थाना प्रभारी दीपेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि 2 नवंबर की सुबह खौड़ा गांव में भैंस ने नांद में रखा चारा खा लिया था। इसको लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपित चचेरे भाई ने फावड़े से युवक के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मृतक की मां की तहरीर पर थाना तिंदवारी में आराेपित चाचा और दो चचेरे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर आज मुख्य आरोपित अनीत उर्फ मुखिया पुत्र बड़कू कालेज ढाबा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
