ZRUCC सदस्य सतीश सिन्हा ने किया रांची व हटिया स्टेशनों का निरीक्षण, रेल अधिकारियों को दिए कई निर्देश
प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर की गई तैयारियों की विशेष रूप से जानकारी ली

रांचीः दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के नव नियुक्त सदस्य सतीश सिन्हा ने मंगलवार को हटिया व रांची स्टेशन का निरीक्षण किया. सिन्हा ने पहले हटिया व बाद में रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. हटिया रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सतीश सिन्हा ने प्लेटफार्म नंबर एक सहित अन्य प्लेटफार्मों पर मौजूद यात्री सुविधाओं की स्थिति, साफ-सफाई आदि की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान जहां कहीं कमी नजर आई उसे ठीक करने का निर्देश रेल अधिकारियों को दिया.

उन्होंने अधकारियों से कहा कि लगातार चेकिंग करें कोई बिना ड्रेस या आइडी नंबर लगाए काम न करे. यदि ऐसा करते पकड़ा जाए तो जुर्माना लगाएं. हटिया व रांची स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान सतीश सिन्हा ने यात्री सुविधाओं में सुधार को लेकर कई सुझाव व निर्देश दिए. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद मंगलवार को पहली बार सिन्हा ने हटिया व रांची स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस मौके पर हटिया स्टेशन मैनजर व ध्रुव कुमार, सीआइ विकास कुमार, अनुराग कुमार, भाजपा हटिया मंडल अध्यक्ष राम मनोज साहू, दुर्गेश कुमार, तरुण कुमार दास आदि मौजूद थे.