Breaking News

रांची की प्रतिष्ठित कोडिंग कंपनी एडूजार ने मुजफ्फरपुर में लगाया विज्ञान प्रदर्शनी

रांची: बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को विशाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन रांची की प्रतिष्ठित कोडिंग कंपनी एडूजार द्वारा आयोजित किया गया था। विज्ञान प्रदर्शनी में मुजफ्फरपुर स्थित शेमफोर्ड स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। साइंस एग्जीबिशन में प्रतिभावान बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मॉडल की प्रस्तुति की गई, जिसे देखकर अभिभावक सहित शिक्षकों ने भी तारीफ की। बच्चों के द्वारा इस साइंस एग्जीबिशन में काम करता हुआ वाशिंग मशीन, ट्रैफिक लाइट, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट फ़ैक्टरी, इलेक्ट्रिक बोट, हेलीकॉप्टर, रोबोट, कैंडी मशीन, सोलर सिस्टम, स्वचालित कार सहित अन्य प्रकार की आधुनिक उपकरणों का मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किया गया। शेमफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर रिचा शर्मा ने बताया कि इस तरह का यह पहला आयोजन था जिसे कोडिंग तथा रोबॉटिक्स कंपनी द्वारा विद्यालय में आयोजित की गई। विद्यालय के बच्चे विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर काफी उत्साहित दिखे आगे भी इस तरह का आयोजन संयुक्त रूप से किया जाएगा।

रांची: बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को विशाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन रांची की प्रतिष्ठित कोडिंग कंपनी एडूजार द्वारा आयोजित किया गया था। विज्ञान प्रदर्शनी में मुजफ्फरपुर स्थित शेमफोर्ड स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। साइंस एग्जीबिशन में प्रतिभावान बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मॉडल की प्रस्तुति की गई, जिसे देखकर अभिभावक सहित शिक्षकों ने भी तारीफ की। बच्चों के द्वारा इस साइंस एग्जीबिशन में काम करता हुआ वाशिंग मशीन, ट्रैफिक लाइट, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट फ़ैक्टरी, इलेक्ट्रिक बोट, हेलीकॉप्टर, रोबोट, कैंडी मशीन, सोलर सिस्टम, स्वचालित कार सहित अन्य प्रकार की आधुनिक उपकरणों का मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किया गया। शेमफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर रिचा शर्मा ने बताया कि इस तरह का यह पहला आयोजन था जिसे कोडिंग तथा रोबॉटिक्स कंपनी द्वारा विद्यालय में आयोजित की गई। विद्यालय के बच्चे विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर काफी उत्साहित दिखे आगे भी इस तरह का आयोजन संयुक्त रूप से किया जाएगा।

 

रिचा शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ता है और उनके कौशल का सर्वांगीण विकास होता है। साइंस एग्जीबिशन के संयुक्त आयोजक एडूजार कंपनी के कोऑर्डिनेटर शालिनी ने कहा कि शेमफोर्ड के बच्चों में विज्ञान की अच्छी समझ है। बहुत ही कम समय में उन्होंने रोबॉटिक्स कोडिंग को सीखने का प्रयास किया। महज 3 महीने में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक विज्ञान की प्रदर्शनी लगाई गई, मॉडल तैयार किए गए। जिसे देखकर अभिभावक, शिक्षक तथा एडूज़ार टीम ने इसकी प्रशंसा की। कह सकते हैं कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपना जलवा बिखेर दिया। इस दौरान स्कूल की कोऑर्डिनेटर मीनू, शिक्षका हर्षा, अंजु, रश्मी, संचिता, निहारिका, सारिका, स्मिता एवं नाज़िया तथा एडूजार के रामिस्ट कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी देखें