जेडआरयूसीसी की बैठक, रांची रेल परियोजनाओं पर होगी चर्चा: अरुण जोशी
चक्रधरपुर और आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत नई रेल सेवाओं की शुरुआत
By: Mohit Sinha
On
रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक आगामी 15 अक्टूबर को कोलकाता में आयोजित की जाएगी।
रांची: दक्षिण-पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक आगामी 15 अक्टूबर को कोलकाता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी समिति के सदस्य अरुण जोशी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

अरुण जोशी ने बताया कि वे बैठक में सक्रिय रूप से भाग लेकर रांची और चक्रधरपुर रेल मंडलों के हित में नई ट्रेनों की शुरुआत, स्टेशनों के आधुनिकीकरण और आवश्यक परियोजनाओं को स्वीकृति दिलाने के लिए ठोस पहल करेंगे। रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना तथा राज्य में रेल संपर्क को और सशक्त बनाना उनका लक्ष्य है।
Edited By: Mohit Sinha
