झारखंड कांग्रेस ने राजभवन के सामने लखीमपुर हिंसा के खिलाफ किया प्रदर्शन, टेनी से मांगा इस्तीफा
रांची : झारखंड कांग्रेस ने सोमवार को रांची स्थित राजभवन के सामने लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से इस्तीफा मांगा। कांग्रेस ने मांग की कि इस मामले में दोषियों की गिरफ्तारी हो और उनके खिलाफ कार्रवाई हो। मालूम हो कि इस महीने के आरंभ में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी ने कुछ लोगों को कुचल दिया था। उत्तरप्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच इस मामले में आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर चुकी है।
प्रदेशाध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC के नेतृत्व में लखीमपुर में किसानों की नृशंस हत्या के विरोध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी एवं हत्या के आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष मौन व्रत शुरू। साथ में विधायकदल नेता @Alamgircongress जी मौजूद। pic.twitter.com/Fwi4NvsU4R
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) October 11, 2021
कांग्रेस विधायक दल के नेता व मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया जा रहा है और लखीमपुर हिंसा के लिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को इस्तीफा देना चाहिए। आलमगीर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग मानना चाहिए और कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए।
प्रदेशाध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC नेतृत्व में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में किसानों की नृशंस हत्या के विरोध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी एवं हत्या के आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष मौन व्रत शुरू। https://t.co/JF8VR16Fwy
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) October 11, 2021