Chaibasa News: संगम नदी में 15 वर्षीय किशोर डूबा

गोताखोरों की अनुपस्थिति पर परिजन नाराज़

Chaibasa News: संगम नदी में 15 वर्षीय किशोर डूबा

पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर थाना क्षेत्र में संगम नदी में 15 वर्षीय किशोर कुणाल बिरुवा डूब गया। वह दोस्तों के साथ पिकनिक पर आया था और फुटबॉल खेलते समय पानी में डूबा। पुलिस ने सभी साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन गोताखोरों की अनुपस्थिति पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार और गांव वाले किशोर की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

पश्चिमी सिंहभूम: तांतनगर थाना क्षेत्र का कुणाल अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने संगम पहुंचा था, लेकिन खेल-खेल में वह डूब गया। सोमवार को भी उसके शव की तलाश की गई, लेकिन शव बरामद नहीं होने पर परिजनों ने थाना के बाहर प्रदर्शन किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 25 लड़कों का दल संगम नदी के बीच स्थित बालू पर फुटबॉल खेल रहा था। खेल के दौरान गेंद पानी में चली गई। उसे लाने के लिए कुणाल पानी में उतरा, लेकिन गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथियों ने बचाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे।

घटना की सूचना मिलते ही तांतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कुणाल के साथ मौजूद सभी 24 लड़कों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है। तांतनगर थाना प्रभारी पियूष नाग ने बताया कि नदी में डूबे छात्र के शव की तलाश की जा रही है। वहीं, गोताखोरों की अनुपस्थिति को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गोताखोर नहीं पहुंचे हैं, जिससे कुणाल की जान जोखिम में है।

परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते सर्च ऑपरेशन शुरू हो जाता, तो कुणाल को बचाया जा सकता था। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही गोताखोरों की टीम लगाकर सर्च अभियान तेज किया जाएगा। कुणाल बिरुवा मझगांव थाना क्षेत्र के पाड़सा गांव का निवासी था और जिले के सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता था। परिवार में माता-पिता और छोटे भाई-बहन हैं। घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और ग्रामीण कुणाल की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।

Edited By: Mohit Sinha

Latest News

घाटशिला उपचुनाव: माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न, 36 पर्यवेक्षक होंगे तैनात घाटशिला उपचुनाव: माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न, 36 पर्यवेक्षक होंगे तैनात
लातेहार में 65 हजार की रिश्वत लेते प्रधान सहायक रंगे हाथ गिरफ्तार
कांग्रेस ने भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग
Khunti News : 21 वर्षीय युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान जोश में, 2020 के सभी चरणों का रिकॉर्ड टूटा
Simdega News: रामरेखा मेला से लौटते समय सड़क हादसा, दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत, पांच घायल
बेकाबू सांड़ ने ली महिला की जान, दो दिन से दहशत में है मानगो क्षेत्र
बनारस रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी देंगे वंदे भारत की सौगात
बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान
रांची में 8 नवंबर से होगी 14वीं जिला खो-खो चैंपियनशिप
पश्चिमी सिंहभूम में ग्राम सभा में गूंजा जनसमस्याओं का मुद्दा, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इंडियन बैंक द्वारा मेगा स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम का आयोजन