NIPM चैप्टर द्वारा "Eastern Regional Conference 2025–Ranchi" का होगा आयोजन, ब्रॉशर किया गया लॉन्च
कार्यक्रम की अध्यक्षता NIPM रांची चैप्टर के अध्यक्ष हर्षनाथ मिश्र ने की

रांची: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (NIPM) रांची चैप्टर द्वारा आयोजित "Eastern Regional Conference 2025–Ranchi" का भव्य आयोजन 14 और 15 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का विषय "Future of Work: Refining HR for Samridh Bharat" रखा गया है, जो भारत में मानव संसाधन (HR) प्रबंधन के भविष्य और विकास पर केंद्रित रहेगा।

सम्मेलन की विशेषताएँ
इस सम्मेलन में देशभर के HR प्रोफेशनल्स, बिज़नेस लीडर्स, शिक्षाविदों (Academicians), शोधकर्ताओं (Research Scholars), एवं छात्रों की भागीदारी रहेगी, जो अपने अनुभवों, शोध और रणनीतियों को साझा करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य मानव संसाधन क्षेत्र में नवीनतम रुझानों, चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श करना है, ताकि भारत के सतत आर्थिक विकास में HR की भूमिका को और प्रभावी बनाया जा सके।
इस दौरान, आधुनिक तकनीकों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और नई कार्यशैली से जुड़ी चर्चाएँ भी की जाएँगी। इस आयोजन के माध्यम से उद्योग और शिक्षा जगत के दिग्गजों को एक मंच मिलेगा, जहाँ वे अपने अनुभवों और विचारों को साझा कर सकेंगे।
NIPM रांची चैप्टर का यह प्रयास HR जगत के भविष्य को नया आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा