Ramgarh News: सड़क किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश, इलाके में सनसनी
ट्रक ड्राइवर से झगड़े के बाद लापता हुई महिला
रामगढ़ के भदानीनगर ओपी क्षेत्र में चेनगड्डा गांव के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में महिला और ट्रक ड्राइवर के बीच हाथापाई देखी गई, लेकिन हत्या का पूरा घटनाक्रम कैद नहीं हुआ। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और महिला की पहचान के प्रयास जारी हैं।
रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र में चेनगड्डा गांव के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। शनिवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर रही है। ओपी प्रभारी अख्तर अली ने बताया कि एक कुट्टी दुकान के पास महिला का शव होने की सूचना मिली थी। संदिग्ध अवस्था में मिली लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई थी। कुट्टी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया है। शुक्रवार की देर रात एक ट्रक ड्राइवर और महिला के बीच हो रही हाथापाई से स्पष्ट है कि महिला के साथ मारपीट की गई है। लेकिन हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद नहीं हुई है। ट्रक का नंबर भी पुलिस को मिला है। इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल महिला की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर विभिन्न थाना क्षेत्र और गांव में भेजी गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया है।

