Palamu news: वित्त मंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने की आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी की जांच 

जांच में आज कुल 65 सफाईकर्मियों के विरूद्ध 41 की उपस्थिति पाई गई

Palamu news: वित्त मंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने की आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी की जांच 
अधिकारियों ने की आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी की जांच (तस्वीर)

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पिछले दिनों एमआरएमसीएच के निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी उदघाटन के मौके पर कहा था कि एमआरएमसीएच की आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी सरकार के साथ किए गए एग्रीमेंट के अनुसार कार्य नहीं कर रही है। 300 बेड वाले अस्पताल एमआरएमसीएच में 135 सफाईकर्मियों को लगाना है, लेकिन किसी दिन कंपनी निर्धारित आंकड़े के अनुसार कर्मियों को नहीं लगायी

पलामू: वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के निर्देश पर एमआरएमसीएच की आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी की जांच शुरू कर दी गयी है। जिले के उपायुक्त के द्वारा जांच के लिए डीडीसी, एसडीएम, एनडीसी, श्रम अधीक्षक की कमिटी गठित की है। जांच टीम में शामिल डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, श्रम अधीक्षक ऐतवारी महतो, एनडीसी ने शुक्रवार को एमआरएमसीएच का निरीक्षण किया। इस क्रम में बाला जी के सफाईकर्मियों से जहां बातचीत की गयी, वहीं उनके स्टोर का भी विजिट किया गया।

अधिकारियों की जांच में आज कुल 65 सफाईकर्मियों के विरूद्ध 41 की उपस्थिति पाई गई। यह भी पता चला कि वित्त मंत्री के एमआरएमसीएच निरीक्षण के बाद उनसे नौ घंटे की सेवा ली जा रही है, जिसमें एक घंटा विश्राम दिया जाता है। पहले छह घंटे काम लिया जाता था। कर्मियों से मानदेय सहित अन्य मामले में भी बातचीत की गयी।

श्रम अधीक्षक ने कहा कि नौ घंटे की डयूटी में एक घंटे विश्राम देकर नियमानुसार अकुशल मजदूर को 463 रूपए मिलने चाहिए। मंत्री के निरीक्षण के बाद से सफाईकर्मियों को इतनी राशि दी जा रही है। अधिकारियों की टीम ने उपस्थिति के साथ साथ ड्रेस में कौन कौन आए हैं आदि की भी जानकारी ली। पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी और फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी। मौके पर जिले के सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार, सुपरीटेंडेंट डा. धर्मेन्द्र कुमार, बाला जी के सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पिछले दिनों एमआरएमसीएच के निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी उदघाटन के मौके पर कहा था कि एमआरएमसीएच की आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी सरकार के साथ किए गए एग्रीमेंट के अनुसार कार्य नहीं कर रही है। 300 बेड वाले अस्पताल एमआरएमसीएच में 135 सफाईकर्मियों को लगाना है, लेकिन किसी दिन कंपनी निर्धारित आंकड़े के अनुसार कर्मियों को नहीं लगायी। इस कारण अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा रहता है। कंपनी हर महीने सरकार से 13 लाख से अधिक की राशि इसके लिए लेती है। मंत्री ने इसे आर्थिक अपराध का मामला मानते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी के आलोक में जांच शुरू की गयी है।

यह भी पढ़ें Giridih News: रोटरी गिरिडीह के प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन नौ मरीजों की हुई सफल सर्जरी

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

सामाजिक न्याय के पुरोधा थे कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के पुरोधा थे कर्पूरी ठाकुर
टाटा स्टील फाउंडेशन के ग्रासरूट्स स्पोर्ट्स प्रोग्राम को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में मिली शानदार सफलता
Jharkhand News: आजीवन सजा काट रहे 37 कैदियों की होगी रिहाई, हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में बनी सहमति
Maiya Samman Yojana: सशक्त होती झारखंड की गरीब ग्रामीण महिलाएं
Ranchi News: बिरसा मुंडा फन पार्क में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर कार्यक्रम का आयोजन
Giridih News: जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
Koderma News: दिव्यांग सदस्यों की बैठक में दिव्यांग एकता संघ का गठन
Giridih News: रोटरी गिरिडीह के प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन नौ मरीजों की हुई सफल सर्जरी
Giridih News: हजारीबाग रोड समेत पूरे धनबाद मंडल में चलाया गया मेगा टिकट चेकिंग अभियान
सीयूजे में छात्रों पर केस कर भय उत्पन्न करने का प्रयास: अजय साह
Ranchi news: मनीष सोनी के भजनों से गूंजा बिरसा मुंडा फन पार्क
Koderma news: पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल