लिट्टीपाड़ा में राशन डीलरों को कालाजार बीमारी की दी गयी जानकारी
पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी डीलरों की जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में कालाजार से संबंधित अहम जानकारियां पीसीआई के रीजनल मोलाइसन कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अनीश के द्वारा दी गयी। कालाजार पूरे भारत के सिर्फ और सिर्फ लिट्टीपाड़ा प्रखंड में अधिक प्रभावी है और इस कालाजार बीमारी को पाकुड़ जिले से मुक्त करने में पीडीएस डीलरों के द्वारा लोगों में जागरूक किया जा रहा है।
कालाजार रोधी कीटनाशक छिड़काव मैं सहयोग एवं लोगों को जागरूक करने, छिड़काव नहीं लेने या आधा अधूरा लेने वाले को समझाने एवं साथ ही 2 सप्ताह से अधिक दिनों के बुखार वालें रोगी की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने से संबंधित सभी डीलरों को जानकारी दी गई। साथ ही सभी जन वितरण प्रणाली की दुकान में कालाजार से संबंधित जानकारी के लिए इस पर बनी स्टीकर सभी को मुहैया कराया गया, जिसे वह अपने जन वितरण प्रणाली की दुकान में चिपकाएंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे। उपस्थित सभी डीलरों को जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कालाजार कीटनाशक छिड़काव में सहयोग करने एवं लोगों को जागरूक करने से संबंधित निर्देश दिए गए। आज की इस मीटिंग में जिला से आए वीबीडी स्पेशलिस्ट डॉ तनीमा विश्वास एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा एक दिवसीय पीडीएस डीलर की बैठक मैं जन वितरण प्रणाली डीलरों की समस्याओं एवं कार्यों से संबंधित बैठक में कालाजार विषय पर भी सभी उपस्थित डीलरों को जानकारी दी गयी।