कोडरमा: तिलैया डैम एवं गुरपा पहाड़पुर सहित 57 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गए
नदियों पर बने रेल पुलों पर वाटर लेवल की सूचना मिलना आसान
मानसून के दौरान नदियों के जलस्तर की निगरानी हेतु पूर्व मध्य रेल के विभिन्न खण्डों पर स्थित कुल 57 महत्वपूर्ण रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं।
कोडरमा: सुरक्षित एवं संरक्षित रेल परिचालन पूर्व मध्य रेल की पहली प्राथमिकता है, इसे सुदृढ़ करने के लिए सतत् सुधार एवं आधुनिक तकनीकी का समावेश किया जाता है। बरसात के इस मौसम में महत्वपूर्ण पुलों पर नदियों का जलस्तर की निगरानी के लिए धनबाद मंडल के दामोदर, कोयल, रिहंद नदियों एवं तिलैया डैम पर बने रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं।
इस सिस्टम से जलस्तर की जानकारी आटोमेटेड एसएमएस के माध्यम से संबंधित अधिकारी को प्राप्त होती है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि आधुनिक वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम के लग जाने से नदियों पर बने रेल पुलों पर वाटर लेवल की सूचना मिलना आसान हो गया है। इस सिस्टम में सोलर पैनल से जुड़ा एक सेंसर होता है, जिसमें एक चिप भी लगी होती है। यह सेंसर ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा होता है।
प्रतिदिन नियमित अंतराल पर नदियों के जलस्तर की जानकारी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिल जाती है। फलस्वरूप समय पर नदी के जल स्तर की सूचना मिलने से त्वरित कार्यवाही कर रेलपथ को संरक्षित करना आसान हो जाता है। मानसून के दौरान नदियों के जलस्तर की निगरानी हेतु पूर्व मध्य रेल के विभिन्न खण्डों पर स्थित कुल 57 महत्वपूर्ण रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं।
इसमें धनबाद मंडल में चंद्रपुरा- बोकारो स्टील सिटी के मध्य दामोदर नदी पर पुल संख्या 8, गुरपा- पहाड़पुर के मध्य ढाढर नदी पर पुल संख्या 345, बरकाकाना- गढ़वा रोड के मध्य अमानत नदी पर पुल संख्या 253 डीएन, गढ़वा रोड-चोपन के मध्य कोयल नदी पर पुल संख्या 2 तथा कन्हार नदी पर बने पुल संख्या 173 एवं चोपन- सिंगरौली के मध्य रिहन्द नदी पर पुल संख्या 7 पर एवं कोडरमा- हजारीबाग टाउन रेलखंड के मध्य तिलैया डैम पर बने पुल सं 31 सहित कुल 07 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं।