कोडरमा के दो हिंदू परिवार सौ वर्षों से निकाल रहे ताजिया
सभी वर्ग के लोगों ने सहयोग व सहभागिता निभाई

इसमें से एक हिंदु परिवार दो भाइयों स्वर्गीय निर्मल सिंह और स्वर्गीय तूफानी सिंह का है। इनके पुरखों ने इस परंपरा की शुरुआत की थी।
कोडरमा: मुहर्रम के मौके पर चाराडीह इलाके के दो हिंदु परिवार विगत 100 वर्षों से लगातार ताजिया निकाल रहे हैं। ये दोनों परिवार अपने पुरखों की इस परंपरा का निर्वहन पूरी आस्था से हर वर्ष करते हैं। इसमें से एक हिंदु परिवार दो भाइयों स्वर्गीय निर्मल सिंह और स्वर्गीय तूफानी सिंह का है। इनके पुरखों ने इस परंपरा की शुरुआत की थी। दोनों भाई अपने जीवन काल में नियमित इस परंपरा का निर्वहन करते रहे।

इसी क्रम में आज दोनों ताजिये को सबों ने मिलकर पूरे इलाके में जुलूस के तौर पर निकाला और चेचाई स्थित मुख्य आयोजन स्थल तक गये। जहाँ ताजिया मिलन समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां आसपास के कई इलाकों की समिति निशान और ताजिये के साथ पहुंचे। यहां विगत 100 वर्षों से अधिक समय से इस मौके पर विविध आयोजन होता रहा है। इस दौरान युवक अपने खेल करतब दिखाते हैं।