Koderma news: मैं 'गुलमोहर' हुॅं और वीणा वृतांत पुस्तक का किया गया लोकापर्ण कार्यक्रम, केन्द्रीय मंत्री हुई शामिल
लेखिका वीणा सिंह द्वारा लिखित दोनों पुस्तकें प्रशंसनीय है: अन्नपूर्णा देवी

मैं 'गुलमोहर' हुॅं और वीणा वृतांत पुस्तक का भव्य लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया
कोडरमा: तिलैया स्थित होटल शिव वाटिका में पुस्तक मैं 'गुलमोहर' हुॅं और वीणा वृतांत पुस्तक का भव्य लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थीं केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, अन्नपूर्णा देवी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद झारखंड-बिहार के वीरेंद्र विमल और पुस्तक की लेखिका वीणा सिंह भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर अतिथियों ने पुस्तक के महत्व और समाज में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस पुस्तक का स्वागत किया

मौके पर अपने संबोधन मेँ मॉर्डन पब्लिक स्कूल की निदेशक संगीता शर्मा ने भी वीणा सिंह द्वारा किये गये इस बेहतर पहल की प्रशंसा की । वीरेंद्र विमल समेत रांची से आये कई प्रमुख शिक्षाविदों ने इस दौरान अपने विचार व्यक्त किये। लेखिका वीणा सिंह ने दोनों पुस्तकों पर प्रकाश डाला । समाजसेवी अरविंद सिंह ने अतिथियों का स्वागत और अंत मेँ धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि संचालन विनोद विश्वकर्मा ने किया । मौके पर संजय रामपाल प्रवीण सुखानी संजीव खेतान अविनाश सेठ प्रमोद कुमार धर्मेंद्र सिंह अरविंद भदानी संजय अग्रवाल टीन्कु मिश्रा मुकेश भालोटीया समेत अन्य प्रमुख समाजसेवी व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।