Koderma News: बिरहोर बस्ती और वृद्धाश्रम में किया गया खाद्य सामग्री वितरण
गुरु कृपा शांति भवन के तत्वावधान में बाँटी गयी सामग्री
कार्यक्रम ने न केवल जरूरतमंदों की मदद की गयी बल्कि समाज में सेवा भाव का संदेश भी दिया गया.
कोडरमा: झरनाकुंड स्थित बिरहोर बस्ती और वृद्धाश्रम में स्वर्गीय शंकर लाल चौधरी एवं स्वर्गीय उमा देवी चौधरी के सौजन्य से गुरु कृपा शांति भवन के तत्वावधान में खाद्य सामग्री, भोजन, बिस्किट, टॉफी, और वस्त्रों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सेलम, मद्रास से आये समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने कहा, आदिवासी समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह समुदाय जल, जंगल और जमीन की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी महापुरुषों ने अपनी वीरता और दयालुता से समाज को प्रेरित किया है, लेकिन आज भी यह समुदाय कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने के लिए विवश है. उनके बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों को आगे आना चाहिए.
उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया के 90 से अधिक देशों में 37 करोड़ आदिवासी समुदाय के लोग हैं, जबकि झारखंड में इनकी आबादी लगभग 28 प्रतिशत है. इनका उत्थान समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है. गुरु कृपा शांति भवन की अध्यक्ष सुनीली अठघरा और सचिव दीपा गुप्ता ने कहा कि समिति समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचकर सेवा के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों को शिक्षा के माध्यम से समाज में एक नई पहचान दिलाने का प्रयास होना चाहिए. इस अवसर पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र शर्मा, संतोष कुमार राज और आंगनबाड़ी सेविका संतोषी देवी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. गुरु कृपा शांति भवन की टीम में कविता आर्या, प्रतिमा बर्णवाल, नेहा मोदी, प्रेमलता भदानी, अनीता एकघरा, निभा भदानी, सारिका कपसीमें, रिंकू सिंह और श्वेता कपसी में के साथ-साथ अरविंद चौधरी और चंद्रशेखर जोशी समेत कई अन्य लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम ने न केवल जरूरतमंदों की मदद की बल्कि समाज में सेवा भाव का संदेश भी दिया.