Koderma news: आधुनिक शिक्षा का संगम, बचपन प्ले स्कूल की नई शाखा का हुआ शुभारंभ
बचपन हेड ऑफिस दिल्ली से शाहआहद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे

स्कूल के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा, "बचपन प्ले स्कूल में हमारा लक्ष्य बच्चों के सम्पूर्ण विकास की ओर समर्पित है। हम बच्चों को पारिवारिक माहौल में विकसित कर उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखेंगे।
कोडरमा: असनाबाद में बचपन प्ले स्कूल की नई शाखा का भव्य उद्घाटन बड़े धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम में शहर और आसपास के काफी संख्या में लोग शामिल हुए। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूल का नवीनतम स्प्राउट् करिकुलम और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित आधुनिक सुविधाएं थीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय सिंह (अध्यक्ष, अखिल भारतीय विवेकानंद युवा महामंडल), ओम प्रकाश जैन, और संजय रामपाल ने औपचारिक उद्घाटन किया और बचपन हेड ऑफिस दिल्ली से शाहआहद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बच्चों की सफलता में योगदान देने वाले समकालीन संसाधनों जैसे टॉकिंग बुक्स, वर्चुअल रियलिटी बॉक्स, स्मार्ट क्लासरूम और रोबोटाइम के उपयोग से, बचपन प्ले स्कूल छोटे बच्चों को विभिन्न विषयों, खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में शिक्षित करता है। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं- अराध्या सिंह, शिल्पी कुमारी, सोनल प्रियम्वदा, वीणा सिंह, और आकांशा जैन ने अभिभावकों से मुलाकात की और उन्हें स्कूल की शिक्षण पद्धति के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की एंकरिंग नवीन जैन ने की।
स्कूल के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा, "बचपन प्ले स्कूल में हमारा लक्ष्य बच्चों के सम्पूर्ण विकास की ओर समर्पित है। हम बच्चों को पारिवारिक माहौल में विकसित कर उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखेंगे। हम न सिर्फ किताबी पढ़ाई बल्कि बच्चों को आधुनिक तरीके से नए उपकरणों के जरिये शिक्षा देंगे जो इस बदलते समय में उनको समाज के साथ जोड़े रखेगा और झुमरी तिलैया में शिक्षा के स्तर को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।"
कार्यक्रम का समापन बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मिष्ठान वितरण के साथ हुवा।मौके पर रमेश हर्षधर, डॉ बैजनाथ प्रसाद बर्णवाल, तौफिक हुसैन, अमरेश कुमार, धर्मेद्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, जूहीदास गुप्ता सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे