मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी, डोमचांच में बाल दिवस का भव्य और यादगार आयोजन

विविध खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता बच्चों का दिल

 मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी, डोमचांच में बाल दिवस का भव्य और यादगार आयोजन

मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी, डोमचांच में बाल दिवस बड़े उत्साह और भव्यता से मनाया गया। नेहरू जी को श्रद्धांजलि देकर शुरुआत हुई, जिसके बाद बच्चों के लिए खेल, रचनात्मक गतिविधियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को राष्ट्र की अमूल्य धरोहर बताते हुए प्रेरक संदेश दिए।

कोडरमा: मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी में बाल दिवस का समारोह इस वर्ष विशेष रूप से यादगार रहा। विद्यालय परिसर आज सुबह बच्चों की हंसी, उत्साह और ऊर्जा से झिलमिला उठा, जब शिक्षकों द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत गरिमा के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर श्रद्धांजलि और माल्यार्पण करके की गई। पूरा वातावरण नेहरू जी के आदर्शों, उनके स्वप्नों और बच्चों के प्रति उनके प्रेम से ओत-प्रोत हो गया।

विद्यालय के निदेशक  रजनीश जी ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र की सबसे पवित्र शक्ति और सबसे अमूल्य धरोहर होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सीखने की निरंतरता, सकारात्मक सोच और जीवन में उच्च आदर्श अपनाने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रशासक  आर.पी. पांडेय  ने भी अपने सारगर्भित एवं प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि बाल दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों की कल्पनाशक्ति, प्रतिभा और सपनों को सम्मान देने का दिवस है। उन्होंने यह भी प्रशंसा की कि शिक्षकगण ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर विद्यालय में विविध मनोरंजक खेल, रचनात्मक गतिविधियाँ, टीम-आधारित प्रतियोगिताएँ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। छात्रों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ हर गतिविधि में हिस्सा लिया, जिससे पूरे प्रांगण में उत्सव जैसी उमंग दिखाई दी।

पूरे दिन विद्यालय वातावरण में उत्साह, उल्लास, सृजनशीलता और भाईचारे की सुंदर लहरें दौड़ती रहीं। बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक और शिक्षकों के सहयोग में दिखाई देने वाली प्रतिबद्धता ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम का समापन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें Palamu News: जनता दरबार में डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं

Edited By: Hritik Sinha

Latest News

गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग: डांस फ्लोर पर मचा हाहाकार, 25 की मौत गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग: डांस फ्लोर पर मचा हाहाकार, 25 की मौत
सामाजिक समरसता: बाबा साहब और बदलता राजनीतिक परिदृश्य
Deoghar News: देवों के देव महादेव नगरी पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
आदित्य साहू: ज़मीन से उठकर शिखर तक का नेतृत्व
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Ranchi News : पीडीएमसी योजना में भ्रष्टाचार का आरोप: ब्लैकलिस्ट कंपनियों को फिर मिला कार्यादेश
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: मरकच्चो में बिना लाइसेंस वाली दुकानों पर शिकंजा
Giridih News: स्कॉलर बीएड कॉलेज बनहत्ती में अनुष्ठापन व विदाई समारोह का आयोजन
झारखंड के 38 कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन, सैनिक स्कूल तिलैया की वैष्णवी आनंद ने रचा इतिहास
Palamu News : उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण खामियां मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी
20 साल बाद गुरु से मिले अमित शाह, वयोवृद्ध की आंखों में आए खुशी के आंसू
Palamu News: रेल मंत्री से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, दो नई रेल लाइनों पर मिले आश्वासन