Bihar Daroga Results: कोडरमा के सुबोध और अमित बने बिहार में दारोगा
दारोगा पद पर चयन होने से लोगों ने दी बधाई

अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों समेत अपने साथ पढ़ने वाले सभी दोस्तों को दिया है।
कोडरमा: सतगावां प्रखंड क्षेत्र के टेहरो गांव निवासी सेवानिवृत्त आर्मी बालेश्वर प्रसाद व सुनैना देवी के पुत्र सुबोध कुमार का बिहार दारोगा के पद पर चयन हुआ। मंगलवार को जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ, सुबोध के चयन होने की जानकारी परिजनों को मिली, घर में खुशी का माहौल छा गया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सभी के द्वारा खुशियां मनाई गई। वहीं घर पर बधाइयां देने वाले लोग आने लगे।

वे पटना में ही रहकर कोचिंग संस्थान से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने लगे। सुबोध ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों समेत अपने साथ पढ़ने वाले सभी दोस्तों को दिया है। बधाई देने वालो में मुखिया सदानंद कुमार, दीपेश अग्रवाल, प्रदीप यादव, मनोज भगत, अजीत कुमार, धनंजय यादव, विकास पांडेय, आलोक कुमार, अरबिंद यादव आदि शामिल है।
इधर सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां के मीरगंज गाँव निवासी मनोज चौधरी रेवेन्यु ऑफिसर व आशा देवी के बड़े पुत्र अमित प्रिंस चौधरी का भी चयन बिहार पुलिस के दारोगा पद पर हुआ है। बिहार में दारोगा पद पर चयन होने पर लोगों ने बधाई दी है।