Hazaribagh News: अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का अधजला शव बरामद
फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम के जरिए मामले की जांच जारी
टाटीझरिया थाना क्षेत्र में कुबरी नदी के पास एक अज्ञात अधजला शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत जनप्रतिनिधियों को सूचना दी। पुलिस ने मौके से मोबाइल, नोट और माचिस बरामद की। फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम के जरिए मामले की जांच जारी है, मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई।
हजारीबाग: टाटीझरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कुबरी नदी के पास एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जंगल के रास्ते में शव देखकर तुरंत जनप्रतिनिधियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही डहरभंगा के मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र यादव और टाटीझरिया मुखिया सुरेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी।

थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक और तकनीकी जांच के माध्यम से घटना को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जिसके लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
