
हरिपुर का सत्संग केंद्र।
गौतम चटर्जी
रानीश्वर(दुमका) : टीएमसी नेता बिभास अधिकारी के कोलकाता के आरमहार्ट्स स्ट्रीट का फ्लैट को ईडी ने सील कर दिया है। ऐसे में अब उनके दूसरे ठिकानों पर भी कार्रवाई को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
वर्ष 1952 के 16 नवंबर को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र रानीश्वर प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत से सटे बीरभूम के हरिपुर आये थे। प्रत्येक वर्ष यहां 16 नवंबर को काफी उत्साह के साथ उनका बीरभूम आगमन दिवस मनाया जाता है। इस बार 71वें बीरभूम आगमन उत्सव सह आनंद मेला आयोजित किया गया। उस उत्सव में लोगों का अपार भीड़ उमड़ी थी। मूल कार्यक्रम जिस सत्संग केंद्र में हुआ है, वह केंद्र रानीश्वर प्रखंड के दिगुली एवं बीरभूम जिला के चंद्रपुर थाना के हरिपुर मौजा के 15 बीघा जमीन पर बना है। उस केंद्र से महज पांच सौ फीट की दूरी पर टीएमसी के कद्दावर नेता बिभास अधिकारी पांच सौ बीघा जमीन पर अलग से एक सत्संग केंद्र का निर्माण करा रहे हैं। यहां एशिया का सबसे ऊंचे सत्संग केंद्र के तोरण द्वार का निर्माण कराया है। साथ ही भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। उस केंद्र में भी तामझाम के साथ बीरभूम आगमन दिवस मनाया गया है।

वर्ष 2017 में अधिकारी ने यहां सत्संग केंद्र का निर्माण शुरू कराया है। अपने गांव नलहाटी में भी ठाकुर जी के जन्मभूमि हेमायतपुर के नाम से एक मंदिर निर्माण कराया है। ठाकुर के शिष्य एवं ऋत्विक श्री अधिकारी ने यहां शांडिल्य विश्व विद्यालय, पांच सौ सज्जा के अस्पताल, हेलीपैड, रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम शुरू करने की पहल शुरू कर दी है। बीजेपी नेता पूर्व में यहां प्रस्तावित विश्वविद्यालय निर्माण स्थल आये थे। बीते दिन ईडी की टीम ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी, माणिक भट्टाचार्य, टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबी श्री अधिकारी के कोलकाता के आर्महार्ट स्ट्रीट के फ्लैट को सील कर दिया है। इसको लेकर यहां चर्चा का बाजार गर्म है। सोमवार को उस शक्ति केंद्र पर पहुंचने पर वहां के गेस्ट हाउस में केयरटेकर संजीत कुमार हालदार, दूबराजपुर के एक शिष्य प्रणवा नंद चट्टराज मौजूद थे। अन्य दिनों की तरह मजदूर एवं राज मिस्त्री नहीं थे। भक्तों की भी भीड़ नहीं थी। दूसरी ओर श्री अधिकारी के फ्लैट सील होने के बाद यहां तरह-तरह की चर्चा जोरों पर है। एक सत्संगी दिगुली गांव के ग्रामसभा के अध्यक्ष श्याम राय ने बताया है कि श्री अधिकारी ऋत्विक हैं, पर ठाकुर के उत्तराधिकारी नहीं हैं। वहीं कई लोगों ने नलहाटी के कद्दावर टीएमसी नेता बिभाष अधिकारी पर शिक्षक नियुक्ति घोटाला में संलिप्त होने की आरोप भी लगाया हैं ।
यह भी देखें
-
दुमका के बुढियारी गांव के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, लगाये गंभीर आरोप
-
कॉप 28 में हो साल 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को तीन गुना करने का लक्ष्य निर्धारित
-
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भारत की उपलब्धि, चीनी सोलर पैनल के आयात में कमी
-
G20 बैठक संपन्न, दुनिया ने देखी भारत की कूटनीतिक जीत, जलवायु नेतृत्व
-
वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ‘प्रगति अब भी अपर्याप्त’ : संयुक्त राष्ट्र
-
जी 20 और जलवायु : भारत दिखाएगा अपनी करिश्माई नीति निर्माण शक्ति
-
डॉ धुनी सोरेन ने पूज्य स्थल दिसोम मरांग बुरु थान का दर्शन व स्कूल का किया भ्रमण
-
फॉसिल फ़्यूल सब्सिडी को रिन्यूबल एनर्जी में निवेशित कर G20 निपट सकता है जलवायु परिवर्तन से