नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के संचालन को लेकर समिति की पुनर्गठन
दुमका : सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के आदेश के आलोक में जिले के उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला साक्षरता समिति रविशंकर शुक्ला ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रखंड एवं पंचायत साक्षरता समिति का पुनर्गठन करने का आदेश दिया हैं। साथ ही उस पत्र के साथ राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद यहां केंद्र प्रायोजित नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु प्रखंड एवं पंचायत साक्षरता समिति के पुनर्गठन करने का आदेश दिया हैं। दो दशक पूर्व जब पंचायत अस्तित्व में नही थी, उस समय वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहां प्रखंड एवं पंचायत साक्षरता समिति का गठन किया गया था। एक दशक से यहां दोनों समिति डिफंग हो गयी हैं। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के गाईड लाईन के अनुसार प्रखंड एवं पंचायत साक्षरता समिति का संचालन ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के माध्यम से किया जाना हैं। दूसरी ओर पत्र के साथ संलग्न सूची में मुखिया एवं प्रमुख का उलेख नहीं हैं।