बुद्धिजीवी राजवीर ने मुफ्त शिक्षा केंद्र में पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया
महुदा (धनबाद) : ग्राम पंचायत महुदा के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के पॉवर हाउस काली मंदिर प्रांगण में युवा भारत द्वारा चलाए मुफ्त शिक्षा केंद्र – 2 के बच्चों को समाज के प्रति लगाव रखने वाले राजवीर माली ने बच्चो को कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर आदि वितरित किया। साथ ही उसमें पढ़ा रहे समयदानी शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित मुफ्त शिक्षा केंद्र के संस्थापक उमेश कुमार तुरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के ऐसे ही बुद्धिजीवी और समर्पित व्यक्तियों से ही समाज के अंदर बदलाव आता है। राजवीर को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इस केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे जरूरतमंद हैं। ऐसे बच्चों को पढ़ाने और आगे बढ़ने के लिए ही मुफ़्त शिक्षा केंद्र चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में गांव-गांव में केंद्र संचालित हो ऐसी सोच के साथ हम चले हैं। इस मौके पर काली शर्मा, सचिन राउत, नेंसी डांडेल, शिवनी कुमारी, कौशल्या कुमारी, किरण शर्मा, गुड़िया रानी खोलको आदि मौजूद रहे।