बुद्धिजीवी राजवीर ने मुफ्त शिक्षा केंद्र में पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया
On

महुदा (धनबाद) : ग्राम पंचायत महुदा के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के पॉवर हाउस काली मंदिर प्रांगण में युवा भारत द्वारा चलाए मुफ्त शिक्षा केंद्र – 2 के बच्चों को समाज के प्रति लगाव रखने वाले राजवीर माली ने बच्चो को कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर आदि वितरित किया। साथ ही उसमें पढ़ा रहे समयदानी शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

Edited By: Samridh Jharkhand