Dhanbad News: कुरमी समाज के एसटी मांग के विरोध में आदिवासियों ने निकाली रैली

गोल्फ ग्राउंड से मेमको मोड़ तक निकली विशाल रैली

Dhanbad News: कुरमी समाज के एसटी मांग के विरोध में आदिवासियों ने निकाली रैली

धनबाद में कुर्मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने के विरोध में आदिवासी समाज के हजारों लोग पारंपरिक वेशभूषा में तीर-धनुष और ढोल-नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे। गोल्फ ग्राउंड से मेमको मोड़ तक निकाली गई रैली में “एक तीर, एक कमान, आदिवासी एक समान” के नारे लगाए गए। नेताओं ने कहा कि कुर्मी समाज की यह मांग झूठे इतिहास पर आधारित है और आदिवासी समाज अपनी पहचान और संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगा।

धनबाद: कुरमी समाज के एसटी में शा‍मिल करने की मांग के विरोध में आदिवासी समाज के हजारों लोग पारंपरिक वेशभूषा में तीर-धनुष और ढोल-नगाड़ों के साथ सोमवार को सड़कों पर उतरे। गोल्फ ग्राउंड से मेमको मोड़ तक विशाल रैली निकालकर उन्होंने कुर्मी समाज को एसटी-एससी सूची में शामिल करने की मांग का कड़ा विरोध किया।

मौके पर आदिवासी समाज की ओर से रैली का आयोजन किया गया। रैली गोल्फ ग्राउंड से निकलकर मेमको मोड़ तक पहुंची, जहां सभा कर प्रतिनिधियों ने धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। रैली में शामिल महिला-पुरुष पारंपरिक परिधान में ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान वे एक तीर, एक कमान, आदिवासी एक समान" का नारा लगा रहे थे।

रैली में आदिवासी नेताओं ने कहा कि कुर्मी समाज के खुद को एसटी या एससी सूची में शामिल करने की मांग पूरी तरह से झूठे इतिहास पर आधारित है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुर्मी समाज के लोग झूठा इतिहास गढ़कर और झूठे आंदोलन चलाकर खुद को आदिवासी बताने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वे कभी भी अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति की सूची में शामिल नहीं रहे हैं।

नेताओं ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी संस्कृति, परंपरा और संवैधानिक पहचान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगा। उन्होंने सरकार से मांग किया कि ऐसे भ्रामक आंदोलनों पर रोक लगाई जाए और कुर्मी समाज को किसी भी स्थिति में एसटी या एससी सूची में शामिल नहीं किया जाए।

यह भी पढ़ें संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के निशुल्क स्वास्थ्य मेले में 1323 लोगों का मुफ्त इलाज

Edited By: Mohit Sinha

Latest News

 Deoghar News: देवों के देव महादेव नगरी पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा Deoghar News: देवों के देव महादेव नगरी पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
आदित्य साहू: ज़मीन से उठकर शिखर तक का नेतृत्व
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Ranchi News : पीडीएमसी योजना में भ्रष्टाचार का आरोप: ब्लैकलिस्ट कंपनियों को फिर मिला कार्यादेश
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: मरकच्चो में बिना लाइसेंस वाली दुकानों पर शिकंजा
Giridih News: स्कॉलर बीएड कॉलेज बनहत्ती में अनुष्ठापन व विदाई समारोह का आयोजन
झारखंड के 38 कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन, सैनिक स्कूल तिलैया की वैष्णवी आनंद ने रचा इतिहास
Palamu News : उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण खामियां मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी
20 साल बाद गुरु से मिले अमित शाह, वयोवृद्ध की आंखों में आए खुशी के आंसू
Palamu News: रेल मंत्री से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, दो नई रेल लाइनों पर मिले आश्वासन
Deoghar News : भारतीय वैश्य महासभा ने टॉवर चौक पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का भव्य स्वागत किया
Ranchi News: सीएमपीडीआई में अधिकारियों व कर्मियों ने मिलकर बाबा साहेब को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि