पारिवारिक विवाद के दौरान चचेरे भाई ने बहन को मारी गोली
घटना के बाद आरोपित फरार
By: Mohit Sinha
On
धनबाद के गोधर काली बस्ती में पारिवारिक झगड़े के दौरान चचेरे भाई ने अपनी बहन पर गोली चला दी। संगीता कुमारी गंभीर रूप से घायल, पुलिस आरोपी की तलाश में।
धनबाद: केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में बुधवार देर रात पारिवारिक विवाद के दौरान चचेरे भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी। गोली लगने से घायल संगीता कुमारी के दाहिने जांघ में गंभीर चोट आई है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Edited By: Mohit Sinha
Tags: Dhanbad prosperous Jharkhand shooting Police Investigation weapon Firing Martyr Nirmal Mahato family dispute seriously injured Godhar Kali Basti cousin Sangita Kumari Deendayal Kumar search for accused night quarrel family feud bullet in thigh Medical College Hospital dispute escalates locals criminal case
