Chatra news: रघुवर दास पहुंचे चतरा, भद्रकाली मंदिर टेका माथा
जगत-जननी मां भद्रकाली माता से आशीर्वाद लेने आया हूं: रघुवर दास

चतरा: ओड़िसा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को चतरा पहुंचे। दोबारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद वे आज यहां प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना की। यहां पहुंचने के बाद चतरा सांसद कालीचरण सिंह, सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता सहित अन्य ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना मां के आशीर्वाद और शक्ति लिए कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता। मैंने मां से शक्ति मांगी कि झारखंड की गोद में जो भी गरीबी पलती है उस गरीबी को दूर करने में मां मुझे शक्ति दे। इस दौरान भाजपा की सदस्यता पुनः ग्रहण कर राज्य की सक्रिय राजनीति में रघुवर की एंट्री पर झामुमों रिटायर नेता की वापसी के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई ना तो टायर्ड होता है और ना ही रिटायर्ड। मैं कार्यकर्ता के रूप में पार्टी और राज्य के लोगों की सेवा करने की सोच के साथ लौटा हूं। पार्टी जो जिम्मेवारी देगी मैं उसे स्वीकार कर जनहित में संगठन के निर्देशों का पालन करूंगा।