Chaibasa News: आग लगने से कई वाहन जलकर खाक
गोविंदपुर में ओला सर्विस सेंटर के बाहर लगी भीषण आग
पूर्वी सिंहभूम के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में देर रात ओला सर्विस सेंटर के बाहर लगी आग से कई वाहन जलकर खाक हो गए। दमकल ने घंटों बाद आग पर काबू पाया।
पूर्वी सिंहभूम: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा में रविवार देर रात लगी आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी एक कार से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही मिनटों में पास में खड़ी कई अन्य गाड़ियां भी आग की लपटों में घिर गईं।
भीषण लपटों को देखकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और स्थानीय नागरिकों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश शुरू की। सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा तथा अंततः आग पर नियंत्रण पाया गया।
घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का आरोप है कि ओला सर्विस सेंटर के मालिक तापस दास ने कंपनी की मिलीभगत से वन विभाग की जमीन और सड़क किनारे की जगह को अवैध रूप से पार्किंग स्थल बना रखा है। इस संबंध में कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन वन विभाग और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ने बताया कि पार्किंग स्थल के ठीक सामने एक ट्रांसफार्मर भी लगा है। यदि आग वहां तक पहुंचती, तो बड़ा विस्फोट और भारी जनहानि हो सकती थी।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
