Chaibasa News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
ग्रामीणों ने प्रशासन से की मुआवजा की मांग
पश्चिमी सिंहभूम के बाईहातु गांव के पास रांची-चाईबासा मार्ग (एनएच-75ई) पर मनीला बस की चपेट में आने से विजय पान की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम किया। प्रशासन के हस्तक्षेप और प्रारंभिक मुआवजा मिलने के बाद जाम हटाया गया और सड़क पर यातायात सामान्य हुआ।
पश्चिमी सिंहभूम: रांची से चाईबासा आ रही मनीला बस की चपेट में आने से बाईहातु गांव निवासी विजय पान की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-75ई) पर बाईहातु गांव के पास हुआ।

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत और वार्ता के बाद प्रशासन की ओर से परिजनों को प्रारंभिक मुआवजा राशि दिलाई गई, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। देर रात जाम समाप्त हुआ और सड़क पर आवागमन सामान्य हुआ। प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
