बोकारो: कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का बोकारो में नहीं चला आतंक का सिक्का, पुलिस ने पांच गुर्गों को दबोचा
कई जेवर व्यवसाइयों को दी थी धमकी
मई महीने से लेकर जून के भीतर तीन जेवर दुकानदारों को इस गिरोह ने कभी प्रिंस खान के नाम पर कभी मेजर के नाम पर धमकी भेजी 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
बोकारो: विदेश में कहीं छुपे हुए कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने अपने गैंग का विस्तार करते हुए धनबाद के बाद बोकारो में आतंक का सिक्का चलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसके प्रयास को न केवल नाकाम कर दिया बल्कि उसके पांच शागिर्द को दबोच भी लिया। पकड़े गए अपराधियों के पास से पिस्टल, टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल, हेलमेट, मोबाइल फोन और 25 हजार 910 नगद भी बरामद किया है।
पकड़े गए अपराध कर्मियों में बिट्टू सोनार, गोलू कुमार, छोटू कुमार सिंह, अरविंद सोनार, ऋतुराज कुमार शामिल है। इनमें बिट्टू सुंदर को बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र से पकड़ा गया जबकि अन्य चार को धनबाद जिले के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। बोकारो के बेरमो कोयलांचल में लगातार सोना चांदी के दुकानदारों को धमकी भेजकर रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने की घटना को अंजाम देकर यह गिरोह प्रिंस खान के इशारे पर अपने दहशत का सिक्का जमाने की कोशिश में लगा था।
मई महीने से लेकर जून के भीतर तीन जेवर दुकानदारों को इस गिरोह ने कभी प्रिंस खान के नाम पर कभी मेजर के नाम पर धमकी भेजी 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसी क्रम में गिरोह के लोगों ने फुसरो और मेघदूत सिनेमा हॉल मार्केट में स्थित दो अलग अलग जेवर दुकानदारों को धमकाने के लिए फायरिंग भी की। फायरिंग की घटना से अमन चैन में रहने वाला बेरमो कोयलांचल दहशत में डूब गया और जब इस तरह के कांड में प्रिंस खान ने वीडियो और ऑडियो वायरल कर खुद का हाथ बताया तो लोगों का दहशत और बढ़ गया।
धनबाद के बाद बोकारो में प्रिंस खान के पैर पसारने की घटना के सामने आने के बाद पुलिस की भी परेशानी बढ़ गई थी। इसके बाद बोकारो के पुलिस अधीक्षक और पुलिस मुख्यालय रांची के एटीएस की अलग- अलग टीमों का गठन कर इस गिरोह के उद्वेदन का प्रयास किया गया और पुलिस के इस प्रयास में प्रिंस खान के नाम पर विरोध चलाने वाले 5 अपराध कर्मियों को पुलिस ने दबोच दिया। इसी के साथ दहशत में डूबा कोयलांचल और संकट में फंसे बेरमो कोयलांचल के जेवर दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।
इस गैंग को डिटेक्ट करने के लिए पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान का भी सहारा लिया कोयला क्षेत्र के डीआईजी की माने तो पुलिस ने शांति पसंद बोकारो में पर फसाने की कोशिश कर रहे खान और उनके गुरगों को झटका दिया है और इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।