बोकारो: आरोग्य अमृत तुल्य प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन
कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है: कुमार गौरव

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, आजकल लोग भी तरह- तरह की जायके की चाय, मसाला शरबत, बादाम शेक खूब पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपना रोजगार हर मामले में अच्छा होता है।
बोकारो: झारखंड सरकार युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव और वर्किंग अघ्यक्ष सीसीएल राकोमयू महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने रविवार को राम रतन हाई स्कूल फुसरो के समीप आरोग्य अमृत तुल्य प्रतिष्ठान का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर मुख्य अतिथि कुमार गौरव सिंह ने कहा कि किसी भी धंधा या व्यवसाय में ग्राहकों के प्रति ईमानदारी जरूरी है।

मौके पर प्रतिष्ठान के निदेशक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट किया जा सके। ग्राहकों को उत्तम चाय, मशाला शरबत, बादाम शेक पिलाना व उन्हें संतुष्ट करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होेंने कहा कि शॉप में हर वेरायटी की चाय और शरबत उपलब्ध है। चाय की कीमत 10 रुपये से शुरू होती है। चाय के साथ खाने के लिए भी विभिन्न आइटम उपलब्ध हैं। कुकीज और ब्रेड खास तौर पर रखा गया है। चाय के शौकीन इसका भी लुल्फ उठा सकते हैं।
इसके पूर्व पुजारी संजय पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा - अर्चना करवाया। मौके पर फुसरो युवा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, भाजपा के निवर्तमान मंडल महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, मजदूर नेता गणेश मल्लाह व जयराम सिंह, अराघया मेडिकल हाल के प्रोपराइटर रोशन सिंह, समाजसेवी अभिमन्यू सिंह, महेश सिंह, सुरेश सिंह, विक्की मिश्रा, असलम खान, तूफानी सिंह, राघे साह, सुमित बंसल, जितेंद्र सिंह, प्रदुवन सिंह, जयराम सिह, जयशंकर सिंह, मिथिलेश तिवारी, लक्ष्मण सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।