सवाल पूछने पर बिफरे तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों को दी धमकी, कहा – तुम्हारी औकात क्या है, वीडियो देखिए
पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद बाबू पर हमले करने व उन्हें खरी-खोटी सुनाने को लेकर चर्चा में हैं। आठ अगस्त को उन्होंने छात्र राजद के एक कार्यक्रम में जगदा बाबू को हिटलर बता दिया और कहा कि पार्टी में किसी की हिटलरशाही नहीं चलेगी। बाद में जब मीडिया ने उनके इस बयान से जुड़ा सवाल पूछा तो वे पत्रकारों पर ही बिफर गए।
तेज प्रताप यादव ने बाद में फेसबुक पेज पर लाइव आकर पत्रकारों को धमकाते हुए कहा कि वे उनके खिलाफ एफआइआर व पीआइएल करेंगे। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि ये पत्रकार आरएसएस-बीजेपी के भेजे हुए हैं और लालू परिवार की छवि को खराब करने का काम करते हैं। जबकि नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार व सुशील मोदी के खिलाफ खबर नहीं दिखाते हैं।
दरअसल तेज प्रताप यादव से पत्रकारों ने जगदा बाबू पर सवाल पूछा था कि क्या वे नाराज है और ऐसी खबर है कि दो दिनों से वे कार्यालय नहीं आ रहे हैं। तेज प्रताप ने इस पर कहा कि नहीं वे नाराज नहीं हैं।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में तेज और तेजस्वी दो विकल्प हैं जो बिहार को उंचाइयों तक पहुंचाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग उनसे अनाप-शनाप सवाल कर रहे थे। उन्होंने कुछ पत्रकारों व उनके संस्थान का नाम पढते हुए उसे आरएसएस का पत्रकार व चैनल बताया।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तुम लोग लालू परिवार के पीछे क्यों पड़े हो, तुम लोग बिकाउ हो, औकाद क्या है तुमलोगों की, तुम लोगों पर एफआइआर करेंगे, पीआइएल करेंगे। उन्होंने कहा कि पिताजी के समय चारा घोटाला-चार घोटाला करते थे, क्या है चारा घोटाला। उन्होंने पत्रकारों को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी। तेज प्रताप ने कहा कि मेरा नाम तेज प्रताप है और जो कहता हूं करता हूं।
आप इस खबर के साथ संलग्न वीडियो में देख सकते हैं कि तेज प्रताप ने क्या-क्या कहा।