
फोटो का प्रयोग सिर्फ प्रतीकात्मक उद्देश्य से।
पटना/नयी दिल्ली : फर्जीवाड़े के अजीब मामले देश में सामने आते रहते हैं। देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था संसद की सुरक्षा भी फर्जीवाड़ों के चपेट में आने से नहीं बचा, जबकि पूर्व में संसद हमले जैसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं। बिहार के खान मंत्री जनक राम के दो पीए को दिल्ली पुलिस के क्राइम सेल ने संसद का फर्जी पास मामले में गिरफ्तार किया है।
जनक राम पहले गोपालगंज के सांसद भी रहे हैं। उनके निजी सचिव बबलू आर्या को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया और फिर उसकी निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने गोपालगंज में छापेमारी की और इंटरनेट कैफे संचालक महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच ने मंत्री के एक और निजी सचिव ज्योति भूषण को फर्जी पास मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि ज्योति कुमार भारती नामक एक व्यक्ति के लिए जारी पास का संपादन कर फर्जी पास तैयार किया गया। पुलिस ने इस मामले में ज्योति भूषण भारती को भी हिरासत में रखा है। ज्योति कुमार भारती भी मंत्री जनक राम का पीए रहा है।
यह कार्रवाई गोपालगंज के मौजूदा जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की शिकायत पर की गयी। एसपी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा है कि बबलू आर्या और ज्योति भूषण भारती दोनों मंत्री जनक राम को सचिव रहे हैं। वहीं, मंत्री जनक राम ने कहा कि दोनों को पद से हटा दिया है और इस मामले की जांच में सहयोग कर रहे हैं।
कैफे संचालक महेश कुमार पर आरोप है कि उसने फर्जी पास बनाने के लिए सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन का फर्जी लेटर पैड व मुहर सहित अन्य दस्तावेज तैयार किया। मंत्री के दोनों पीए की गिरफ्तारी दिल्ली में हुई है। बबलू ने कहा है कि वह इस पास के जरिए अपना रौब दिखाना चाहता था और लोगों से उगाही भी करना चाहता था।
यह भी देखें
-
प्रदूषण जनित कारकों में वायु प्रदूषण से दुनिया भर में सबसे अधिक मौतें : द लांसेट
-
बेहताशा बढ़ते होल्डिंग टैक्स और जल शुल्क के विरोध में फैम ने सौंपा ज्ञापन
-
Video game Software
-
Globe Board Area
-
दुमका के चापुड़िया गांव में आदिवासी परिवारों को पीने के लिए गड्ढे से निकालना पड़ता है पानी
-
रांची की प्रतिष्ठित कोडिंग कंपनी एडुजार ने आयोजित की दो दिवसीय समर कैंप, सैकड़ो बच्चे हुए शामिल
-
बलकुदरा : कोयला, ऊर्जा व स्टील इकाइयों के लिए विस्थापन झेलने वाले गांव में कितना पहुंचा विकास?
-
जलवायु परिवर्तन पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए विशेषज्ञों ने तैयार किया गाइड