
Photo Source - Social Media.
पटना : बिहार में नालंदा जिले में एक शिक्षक के बैंक लॉकर में एक करोड़ का नकद और दो किलो सोना मिला है। हाइस्कूल के शिक्षक निरज कुमार के पास इतना धन मिलने की वजह अज्ञात है, वे भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि यह सब उनके पास कहां से आया। इसके साथ ही कुछ अहम कागजात भी मिले हैं।
पटना के बहादुरपुर इलाके में एसबीआइ शाखा में आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके लॉकर को खोला। इस दौरान अधिकारियों को ढाई सौ ग्राम के सोने की चार ईंट और एक करोड़ रुपये नकद मिला। नकदी दो हजार रुपये के बंडल में था। साथ ही कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं।
शिक्षक नीरज कुमार अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राकेश कुमार सिंह के साढू के लड़के हैं। हालांकि नीरज कुमार यह नहीं बता पा रहे हैं कि यह दौलत उनके मौसा की है। इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज या प्रमाण नहीं दे पा रहे हैं।
वे इस संपत्ति के हासिल करने का माध्यम नहीं बात रहे हैं और यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि अगर यह दौलत किसी और की है तो किसकी है। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं।
यह भी देखें
-
प्रदूषण जनित कारकों में वायु प्रदूषण से दुनिया भर में सबसे अधिक मौतें : द लांसेट
-
बेहताशा बढ़ते होल्डिंग टैक्स और जल शुल्क के विरोध में फैम ने सौंपा ज्ञापन
-
Video game Software
-
Globe Board Area
-
दुमका के चापुड़िया गांव में आदिवासी परिवारों को पीने के लिए गड्ढे से निकालना पड़ता है पानी
-
रांची की प्रतिष्ठित कोडिंग कंपनी एडुजार ने आयोजित की दो दिवसीय समर कैंप, सैकड़ो बच्चे हुए शामिल
-
बलकुदरा : कोयला, ऊर्जा व स्टील इकाइयों के लिए विस्थापन झेलने वाले गांव में कितना पहुंचा विकास?
-
जलवायु परिवर्तन पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए विशेषज्ञों ने तैयार किया गाइड