
Nitish Kumar ANI File Photo.
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी पार्टी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने एक बार फिर पीएम मैटेरियल बताया है। 2017 में भाजपा से दूसरी बार गठबंधन करने व एनडीए में शामिल होने के बाद यह पहला मौका है, जब नीतीश कुमार को पार्टी ने इतनी मजबूती से पीएम मैटेरियल बताया है। ऐसे में नीतीश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
जदयू के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि इसकी चर्चा छोड़िए, यह सब पार्टी की मीटिंग में नेता लोगों को जो मन में आता है बोलता है। मालूम हो कि जदयू कार्यकारिणी के दौरान उनकी पार्टी के नेताओं ने उन्हें पीएम मैटेरियल बताया था।
#WATCH | Bihar Chief Minister Nitish Kumar’s response on being asked that his party members are calling him “Prime Minister material” pic.twitter.com/jX012ihRb6
— ANI (@ANI) August 31, 2021
नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी की जब बैठक हुई तो उसमें अध्यक्ष के निर्वाचन, उन्हें दिए गए कुछ और अधिकार, पार्टी संविधान में संशोधन, जातिगत जनगणना की मांग आदि विषयों पर चर्चा हुई। अगर पार्टी में कोई कुछ बोलता है तो वह पार्टी का निर्णय नहीं है। इसलिए इन बातों को लेकर हमको क्षमा कीजिएगा।
मालूम हो कि हाल में कई बिंदुओं पर जदयू एनडीए व भाजपा से अलग राह लेती दिख रही है। जदयू लगातार जातिगत जनगणना की मांग करती रही है। वहीं, भाजपा नेता व राज्य सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने हाल में कहा था कि हमारे पास अधिक सीटें हैं, इसलिए जिम्मेवारी भी अधिक है।
यह भी देखें
-
प्रदूषण जनित कारकों में वायु प्रदूषण से दुनिया भर में सबसे अधिक मौतें : द लांसेट
-
बेहताशा बढ़ते होल्डिंग टैक्स और जल शुल्क के विरोध में फैम ने सौंपा ज्ञापन
-
Video game Software
-
Globe Board Area
-
दुमका के चापुड़िया गांव में आदिवासी परिवारों को पीने के लिए गड्ढे से निकालना पड़ता है पानी
-
रांची की प्रतिष्ठित कोडिंग कंपनी एडुजार ने आयोजित की दो दिवसीय समर कैंप, सैकड़ो बच्चे हुए शामिल
-
बलकुदरा : कोयला, ऊर्जा व स्टील इकाइयों के लिए विस्थापन झेलने वाले गांव में कितना पहुंचा विकास?
-
जलवायु परिवर्तन पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए विशेषज्ञों ने तैयार किया गाइड