Breaking News

बिहार उपचुनाव : दो सीटों पर जीत से नीतीश को एनडीए में भी मिली ताकत, विपक्ष पस्त

बिहार विधानसभा के लिए दो सीटों के उपचुनाव ने जहां विपक्षी बिखराव को सामने ला दिया, वहीं एनडीए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति को मजबूत बनाने के साथ यह भी साबित कर दिया कि फिलहाल उनका कोई विकल्प नहीं है। मालूम हो कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भाजपा से काफी कम सीटें हासिल करने के बाद सरकार का नेतृत्व कर रही है।

Nitish Kumar ANI File Photo.

पटना : बिहार विधानसभा के लिए दो सीटों के उपचुनाव ने जहां विपक्षी बिखराव को सामने ला दिया, वहीं एनडीए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति को मजबूत बनाने के साथ यह भी साबित कर दिया कि फिलहाल उनका कोई विकल्प नहीं है। मालूम हो कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भाजपा से काफी कम सीटें हासिल करने के बाद सरकार का नेतृत्व कर रही है।

बिहार में दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान विधानसभा उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार अमन हजारी ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार गणेश भारती को 12698 मतों से हरा दिया है।


बिहार के कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुशेश्वर स्थान सुरक्षित सीट पर राजद का मुसहर कार्ड नहीं चल पाया। कुशेश्वरस्थान में हजारी परिवार का दबदबा कायम रहा। मतगणना फाइनल होने से पहले ही पूर्व सीएम और हम पार्टी सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने जदयू की जीत की अग्रिम बधाई दे दी थी।

तारापुर में जदयू के राजीव कुमार सिंह को 79090 वोट मिले और उन्होंने राजद के अरुण कुमार को हराया। अरुण कुमार को 75238 वोट मिले। मालूम हो कि इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस व राजद का गठजोड़ टूट गया। राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि क्या कांग्रेस को हारने के लिए हम ये सीटें दे दें। वहीं, लोजपा के चिराग पासवान धड़े ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था और उसका प्रदर्शन कांग्रेस से बेहतर रहा।

हार के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार से हमने अधिक वोट लाया है। वहीं, नीतीश कुमार ने इसे जनता का फैसला बताया। नीतीश कुमार की पार्टी के पास पहले से भी ये सीटें थी। कुशेश्वरस्थान सीट से पिछली बार जदयू के अमर भूषण हजारी जबकि तारापुर से जदयू के मेवालाल चौधरी जीते थे।


मालूम हो कि बिहार की नीतीश सरकार इस बार सबसे साधारण बहुमत पर टिकी है। ऐसे में यह जीत नीतीश कुमार के लिए यह जीत काफी अहम है।

यह भी देखें